यूपी में काफी पॉपुलर है चूड़ी वाली गली, रंग-बिरंगी वैरायटी की है भरमार, जानें लोकेशन और कीमत

अंजली शर्मा/कन्नौज: वैसे तो अपनी इत्र की खुशबू के लिए कन्नौज जिला पूरा विश्व विख्यात है, लेकिन कन्नौज में ऐसी कई जगह है जो खास चीजों के लिए जानी जाती हैं. ऐसे ही यहां की एक गली चूड़ी वाली गली के नाम से मार्केट में काफी प्रसिद्ध है. यहां पर एक समय सिर्फ और सिर्फ चूड़ियां ही मिलती थी. आज भी इसकी पहचान चुड़ी वाली गली ही है.

जनपद के मुख्य बाजार में चूड़ी वाली गली के नाम से यह मार्केट पूरे जिले के साथ-साथ आस-पास के कई जिलों में भी विख्यात है. दूरदराज से आने वाले लोग कन्नौज की चूड़ी वाली मार्केट में जरूर आते हैं, क्योंकि यहां पर उन्हें एक से बढ़कर एक चूड़ियां मिलती हैं. लोग इत्र के साथ-साथ यहां पर चूड़ियों की भी खरीदारी करते हैं. स्थानीय महिलाएं बढ़-चढ़कर यहां पर चूड़ियों की खरीदारी करती हैं. आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां पर हमेशा रौनक देखी जाती है.

कितनी पुरानी है मार्केट
यहां के स्थानीय बताते हैं कि यह मार्केट चूड़ी वाली गली के नाम से प्रसिद्ध है. यह मार्केट करीब 50 साल से ज्यादा पुरानी है. शुरुआत में तो यहां पर सिर्फ और सिर्फ चूड़ियां ही मिलती थी लेकिन बदलते जमाने के साथ आज यहां पर महिलाओं से जुड़ी लगभग हर एक चीज मिलती है.

कहां-कहां की मिलती है चूड़ी
इस चूड़ी वाली मार्केट में फिरोजाबाद, मुंबई, दिल्ली से चूड़ियां आती हैं. यहां पर हर वैरायटी की चूड़ी मिल जाती है, जिसकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर सैकड़ों, हजारों रुपए तक पहुंचती है. ऐसे में यहां पर कई ऐसी चूड़ियां हैं जो वर्तमान समय में काफी प्रचलित हो रही है. वहीं आगामी 15 अगस्त और रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर कई तरह की चूड़ियां मार्केट में चल रही है. ऐसे में तिरंगा चूड़ी बच्चों को आकर्षित करती हैं तो वहीं महिलाएं हरी चूड़ियों की तरफ खूब आकर्षित होती हैं. सावन माह में हरी चूड़ियों का अपना एक अलग महत्व होता है.

क्या बोले दुकानदार
स्थानी दुकानदार अब्दुल हाजिब और रवि बताते हैं कि यहां पर पहले सिर्फ चूड़ियां ही मिलती थी, जिस कारण इस गली का नाम चूड़ी वाली गली पड़ गया, लेकिन आज के समय पर यहां पर महिलाओं से संबंधित बहुत सारी चीज मिल जाती हैं. जैसे कॉस्मेटिक के आइटम, ज्वेलरी और तमाम चीजें. वहीं दुकानदार बताते हैं कि लगातार महंगाई का भी असर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. जिस तरह से त्योहार करीब आ रहे हैं. मार्केट में उसे तरह की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है. हां महिलाओं में थोड़ा बहुत उत्साह जरूर दिखाई दे रहा है.

Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3324707_HYP_0_FEATURE1691581267450.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675