विशाल भटनागर/ मेरठ:बेजुबान पशु पक्षियों के प्रति मनुष्य के अपार प्रेम की अनेकों कहानी सुनाने को मिलती है. जिसमें अगर कोई भी पालतू एनिमल खो जाए तो. वह इतना परेशान हो जाते हैं. कि उसके लिए विभिन्न विज्ञापन तक छपा देते हैं. ताकि इनाम के वजह से उनका उनका खोया हुआ पालतू जानवर या पक्षी मिल जाए. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के मोहनपुरी में देखने को मिल रहा है. जहां उत्तर प्रदेश पुलिस एलआयू में कार्यरत स्पेशल इंस्पेक्टर श्वेता यादव का एक पालतू तोता घर से उड़ गया है. जिसे ढूंढकर लाने वालों के लिए उन्होंने 5000 रुपए का इनाम रखा है.
लोकल 18 की टीम से फोन पर खास बातचीत करते हुए इंस्पेक्टर श्वेता यादव ने बताया कि उनका तोता घर के सदस्य के समान ही था. जब वह घर पर आया था. तो उसके पैर में चोट लगी हुई थी. जिसका ट्रीटमेंट कर रही थी. उन्होंने बताया कि वह काफी डरता है. इसलिए उसको लेकर वह काफी चिंतित है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी उनके तोते को ढूंढ कर लाएगा तो वह उसे इनाम के रूप में 5000 रुपए की राशि देगी.
संदेश के बाद तोता लेकर पहुंच रहे लोग
घर जैसे ही यह संदेश तेजी से वायरल हुआ है. उसके बाद काफी लोग अलग-अलग प्रकार के तोतों को लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर वह और भी परेशान है . क्योंकि उनका कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं. तोता खुश रहे उसे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, अगर वास्तव में किसी के पास पहुंचा है तो वह उसे उनके घर पहुंचा दे. लेकिन किसी अन्य तोते को परेशान ना करें.
6 माह से एक अनोखा नजारा
बताते चलें कि मेरठ में पशु पक्षियों के प्रति इस तरह का प्रेम मेरठ में कई बार देखने को मिला है. सुरक्षा बल में तैनात मेरठ गंगानगर निवासी एक लड़की तो स्ट्रीट डांगी की देखभाल करने के लिए अपनी पूरी सैलरी खर्च कर देती है. वहीं दूसरी ओर एक लड़की द्वारा दो अपने डॉगी के जन्मदिन पर बड़ी पार्टी का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया था. यही नहीं अभी 6 माह से एक अनोखा नजारा देखने को मिला था. जहां एक पालतू डॉगी घर से गायब हो गया था. उसे ढूंढने के लिए मेरठ निवासी एक व्यक्ति की बेटी विदेश से मेरठ पहुंच गई थी. उन्होंने भी 15000 रुपए का इसके लिए इनाम रखा था.
.
Tags: Ajab Gajab, Hindi news, Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 13:23 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3417127_HYP_0_FEATUREUntitled-design_20230831_115153_0000-169346523916×9.png