कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: कावड़ यात्रा को लेकर जहां शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच बस्ती जनपद में पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. जहां पुलिस विभाग द्वारा शिव भक्तों की जमकर सेवा भी की जा रही है. पुलिस की सेवा से खुश कावड़िए भी उनको जमकर आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.
यूपी में पुलिस विभाग का अमूमन ही अमानवीय चेहरे सामने आते हैं. जिसमें पुलिस अपने अच्छे कार्यों के लिए ,बल्कि अपने कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती है. लेकिन पवित्र सावन मास में बस्ती पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. यहां पर पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह शिव भक्तों की सेवा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चाहे बात खाने की हो, दवा की, मरहम पट्टी की हो या यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की बात हो. सभी में बस्ती पुलिस विभाग जमकर कावड़ियों की सेवा करते नजर आ रहे हैं और बोल बम के नारे से उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं.
लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
जनपद में कहीं पुलिस द्वारा कावड़ियों को फल वितरित किया जा रहा है तो कहीं फूल मालाओं से उनकी सेवा की जा रही है तो कहीं घायल या दर्द से पीड़ित कावड़ियों की पुलिस द्वारा खुद ही मरहम पट्टी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बस्ती पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. लोगों को कहते सुना जा रहा है कि फिर रहे हैं की पुलिस के अंदर भी मानवीय चेहरे का वास होता है.
.
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 09:52 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3206663_HYP_0_FEATUREIMG-20230714-WA0037-168935276016×9.jpg