यहां शराब पीने पर हो जाती फांसी, बेचने पर 80 कोड़े मारने की सजा, फ‍िर भी बाज नहीं आते युवा

यूरोप-अमेरिका के ज्‍यादातर देशों में शराब शौक और एंज्‍वॉय का प्रतीक है तो वहीं दुनिया में कई मुल्‍क ऐसे भी हैं, जहां शराब पीना अच्‍छा नहीं माना जाता. कई देशों में तो इस पर सख्‍त पाबंद‍ियां हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मुल्‍क के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शराब पीने पर फांसी की सजा देने का प्रावधान है. यहां तक क‍ि अगर कोई बेचता पाया गया तो उसे सार्वजन‍िक तौर पर 80 कोड़ों की सज़ा दी जाती है.

हम बात कर रहे भारत के पड़ोसी देशों में से एक ईरान की. यहां शराब को लेकर काफी सख्‍त कानून है.अल्‍कोहल का उत्‍पादन करना, बेचना, रखना और उसका उपयोग करना कानूनी तौर पर आपको अपराधी बना देगा. यदि आप शराब पीते समय या शराब ले जाते समय पकड़े जाते हैं, तो आपको कोड़े मारने, जुर्माना भरने या यहां तक ​​कि जेल जैसी सजा का सामना करना पड़ेगा. यहां शराब पीने की कोई उम्र नहीं. इसलिए चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो, आप इनमें से कोई भी काम करते पाए गए तो तुरंत गिरफ्तार किए जाएंगे. अगर कोई शख्‍स बार-बार इसी तरह के मामले में पकड़ा जाता है तो उसे फांसी तक दी जा सकती है.

पर्यटकों पर भी यह नियम लागू
अब बार-बार यह सवाल पूछा जाता है कि क्‍या ईरान जाने वाले पर्यटकों पर भी यह नियम लागू होगा, तो हम बता दें कि यह कानून सबके लिए बराबर है. यहां आपको कोई भी शराब की दुकान, नाइट क्‍लब या बार नहीं मिलेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि किसी और देश से जा रहे हैं तो लेते जाएं और वहां व्यक्तिगत उपयोग करेंगे, तो आप ऐसा नहीं कर सकते क्‍योंकि शराब लाना कानूनन अवैध है. हवाई अड्डों पर सामान की जांच एक्स-रे से की जाती है, और आप पकड़े जाएंगे. चाहे आप ईरानी हों, पर्यटक हों, या गैर-मुस्लिम सभी के लिए यही कानून है.

ईरानी युवा शराब पीना पसंद करते हैं
इतनी सख्‍त पाबंदियों के बावजूद कई ईरानी युवा शराब पीना पसंद करते हैं. ऐसी पार्टियां होती हैं जिनमें शराब परोसी जाती है. इसकी वजह से अवैध तरीके से शराब बनाई जाती है या दूसरे मुल्‍कों से उसकी तस्‍करी भी होती है. जहरीली शराब पीने से युवाओं की मौत भी हो रही है क्‍योंकि वे कानून के डर से डॉक्‍टर के पास नहीं जाते. उन्‍हें भय रहता है कि डॉक्‍टर के पास गए तो वह पुलिस को जानकारी दे देगा.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Drinking–168918730816×9.jpg