आर्ट यानी कला ऐसा विषय है जिसके बारे में हर किसी की अपनी राय होती है. कोई गलत नहीं हो सकता, क्योंकि किसी भी आर्ट को देखने के कई तरीके होते हैं. हालांकि, इन तरीकों की आलोचनाएं अक्सर होती हैं. जैसे इन दिनों इंग्लैंड की एक प्रदर्शनी (England weird art exhibition) की हो रही है. लंदन में एक अजीबोगरीब तरह की प्रदर्शनी लगने वाली है, जिसमें अंदर जाने वाले लोगों को विचित्र दरवाजे से होकर गुजरना पड़ेगा. विचित्र इसलिए क्योंकि एंट्री डोर पर दो निवस्त्र मॉडल (Undressed models at exhibition door) खड़े होंगे जिनके बीच से होकर ही लोग अंदर जा सकेंगे.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लंदन के रॉयल अकादमी ऑफ आर्ट्स (Royal Academy of Arts) में 23 सितंबर 2023 से एक अनोखी प्रदर्शनी लगने जा रही है. इस प्रदर्शनी में कई निर्वस्त्र मॉडल्स का प्रयोग कर कला को प्रदर्शित किया जाएगा. पर प्रदर्शनी के अंदर जाने वाले दरवाजे की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वो इसलिए क्योंकि जिस किसी को भी टिकट लेकर इस प्रदर्शनी के अंदर जाना होगा, उन्हें दो निर्वस्त्र मॉडल्स के बीच से ही निकलकर जाना पड़ेगा जो एंट्री वाले दरवाजे पर खड़े रहेंगे. इस दरवाजे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, पर आपत्तिजनक होने की वजह से हम यहां उसे नहीं दिखा सकते. हमने नीचे एक ग्राफिक के जरिए आपको बताने की कोशिश की है कि कैसे लोग दरवाजे के अंदर घुसेंगे.

मॉडल्स बिना कपड़ों के दरवाजे पर खड़े रहेंगे और उनके मुंह आमने-सामने होंगे. उनके बीच से खुद को सिकोड़कर दर्शकों को निकलना होगा. (प्रतीकात्मक ग्राफिक)
कितना होगा प्रदर्शनी के टिकट का दाम?
ग्राफिक में आप देख सकते हैं कि दरवाजे पर एक तरफ एक पुरुष खड़ा होगा, और उसके ठीक सामने, एक औरत खड़ी रहेगी. दोनों निर्वस्त्र होंगे और एक दूसरे की ओर मुंह करके ही खड़े होंगे. दोनों के बीच इतनी जगह नहीं होगी कि कोई भी आसानी से, बिना उनसे स्पर्श किए अंदर जा सके. ऐसे में दर्शकों को उनके बीच से ही खुद को सिकोड़ते हुए अंदर जाना पड़ेगा. ये प्रदर्शनी 1 जनवरी 2024 तक लगी रहेगी और लोग 2500 रुपये से लेकर 2700 रुपये तक का टिकट लेकर इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं.
दरवाजे पर क्यों खड़े किए निर्वस्त्र मॉडल?
आपको बता दें कि ये प्रदर्शनी मरीना एब्रामोविक (Marina Abramovic) नाम की सर्बियाई परफॉर्मेंस आर्टिस्ट द्वारा लगाई जा रही है जो इंसानी शरीर के जरिए कला का प्रदर्शन करती हैं. 50 साल के अपने करियर में आर्टिस्ट ने निर्वस्त्र मॉडल्स को अलग-अलग तरह की स्थितियों में दिखाकर इंसानी जज्बातों, डर, गुस्सा, दुख आदि की भावनाओं को व्यक्त किया है.

ये प्रदर्शनी मरीना एब्रामोविक नाम की एक सर्बियाई परफॉर्मेंस आर्टिस्ट की है. (फोटो: Instagram/abramovicinstitute)
इस प्रदर्शनी में दरवाजे पर दो निर्वस्त्र कलाकारों के बीच से प्रवेश करने से दर्शकों के मन में नग्नता, लिंग, कामुकता, इच्छा को लेकर एक तरह की हलचल पैदा होगी जो उनके मन में टकराव का कारण बनेगी. हालांकि, जो इस प्रवेश द्वार से अंदर नहीं जाना चाहेंगे, उनके लिए आम दरवाजा भी बनाया गया है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 11:16 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/london-art-exhibition-169536143416×9.jpg