मैगजीन में छपे विज्ञापन से कैसे मिला था Onida को उसका नाम, ऐड में क्यों आता था सींग वाला शैतान, दिलचस्प है कहानी

हाइलाइट्स

ब्रांड बनने से पहले ही उसका नाम तय हो चुका था.
कंपनी के मालिक की नाम को लेकर शर्तें थीं.
कई सालों तक लोगों को नहीं पता था कि ओनिडा भारतीय ब्रांड है.

नई दिल्ली. 2000 के दशक में ओनिडा का टीवी बहुत फेमस हुआ था. क्रिकेट मैच के ब्रेक के दौरान ऐड में ओनिडा का वह सींग वाला शैतान (Onida Devil Story) आज भी लोगों के जहन में उन सुहाने दिनों की यादें ताजा करने के लिए काफी है. आज भी अधिकांश लोगों को लगता है कि ओनिडा कोई जापानी या कोरियन कंपनी थी, जबकि ऐसा नहीं है. यह एक भारतीय कंपनी है जिसकी मालिक MIRC इलेक्ट्रॉनिक्स है. ऐसे में सवाल उठता है कि एक देसी कंपनी का नाम जापानी (Onida Name Story) क्यों रखा गया.

इसके पीछे एक बेहद दिलचस्प कहानी और बिजनेस की सीख है. MIRC इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 1981 में हुई. इसी कंपनी के अंतर्गत ओनिडा ब्रांड का जन्म हुआ. हालांकि, ब्रांड का नाम ओनिडा रखना है, यह पहले ही तय किया जा चुका था. 1976 में जीएल मीरचंदानी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के लिए नाम की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें उनकी पत्नी ने उनकी मदद की.

ये भी पढ़ें- 5 सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार, रेलवे की 2 कंपनियां भी शामिल: रिपोर्ट

कैसे मिला ओनिडा नाम
जीएल मिरचंदानी के दिमाग में ब्रांड के नाम को लेकर 2 बातें साफ थीं. पहली कि नाम का उनके सरनेम से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. दूसरी बात यह कि ब्रांड का नाम सुनने में जापानी लगना चाहिए. इसके पीछे का तर्क उन्होंने यह बताया कि एलजी और सैमसंग का इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में जो वर्चस्व था उसे लड़ पाने का यही एक तरीका था. ब्रांड के लिए जापानी नाम की खोज एक मैगजीन पर खत्म हुई. उन्होंने और उनकी पत्नी ने मैगजीन में ओनिएडा (Oneida) नाम का एक कटलरी ब्रांड देखा.

उन्होंने तय किया कि यही नाम अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का रखेंगे. हालांकि, बिलकुल यही नाम लेने पर कानूनी दांव-पेंच फंस सकते थे, इसलिए उन्होंने इसमें से E को हटा दिया और इस तरह ब्रांड का नाम Onida पड़ गया. उनकी यह रणनीति बहुत लंबे समय तक भारत में कारगर भी रही.

ऐड में क्यों आता था सींग वाला शैतान
सींग वाले शैतान का ब्रांड के नाम से सीधा कनेक्शन है. दरअसल, जापान में ओनिडा का मतलब डेविल होता है. इसलिए ओनिडा के विज्ञापन में सींग वाले शैतान को दिखाया जाता था. यह एक बेहतरीन मार्केंटिग स्ट्रैटजी साबित हुई. लोगों के दिमाग में आज भी ओनिडा का यह ऐड छपा हुआ है.

Tags: Brand, Business news, Business news in hindi

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/onida-1-168906763016×9.jpg