मुंबई में होने वाला था कॉन्सर्ट, कैंसिल होते ही बदले पंजाबी-कनाडियन रैपर शुभनीत सिंह के सुर, बोले- भारत मेरा भी देश…

01

मुंबईः पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने देश को सिंगर्स, रैपर्स और एक्टर्स सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार दिए हैं. इन्हीं में से एक उभरते हुए स्टार शुभनीत सिंह उर्फ शुभ हैं, जो 2021 में इरमान थियारा के साथ अपने पहले सिंगल ‘डोंट लुक’ को रिलीज करने के बाद तेजी से सुर्खियों में छा गए थे. शुभ की फैन फॉलोइंग देखते ही देखते बढ़ने लगी. पिछले दिनों उनका ‘वी रोलिन’, ‘एलिवेटेड’ और ‘ऑफ शोर’ सॉन्ग भी खूब सुर्खियों में रहे. इन गानों ने शुभ को भारत में भी सेंसेशन बना दिया. लेकिन, पिछले दिनों अपने मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट के ठीक पहले भारत का विकृत नक्शा जारी करके लोगों के निशाने पर आ गए. शुभ पर अलगाववादी खालिस्तान का समर्थन करने के आरोप भी लगे, जिसके बाद पंजाबी-कनाडाई रैपर का मुंबई में होने वाला शो रद्द कर दिया गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @shubhworldwide)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/rapper-shubh-169535594216×9.jpg