मानसून में करवाने या हटवाने जा रही हैं नेल एक्सटेंशन, 5 बातों का जरूर रखें ख्याल, वरना हो सकती हैं ये दिक्कतें

नेल्स कटिंग है जरूरी: अगर आप नेल एक्सटेंशन करवाने की सोच रही हैं तो इसे करवाने से पहले नेल्स कटिंग करना बिल्कुल न भूलें. दरअसल, बड़े नाखूनों पर नेल एक्सटेंशन करवाने से नेल बेड टूटना जल्दी शुरू हो जाते हैं, जिसकी वजह से नेल्स काफी वीक हो जाते हैं और जब ये नेचुरली बड़े होने लगते हैं तो जल्दी-जल्दी टूटने या क्रैक होने लगते हैं. (Image-Canva)
मॉइश्चराइजर या तेल अप्लाई करें: नेल एक्सटेंशन करवाने से कई बार नाखूनों की नमी कम होने लगती है. जो क्यूटिकल्स को भी हार्ड बनाने का काम करती है और इससे नाखून काफी रफ और खुरदुरे दिखने लगते हैं. इसलिए नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद रोजाना कुछ दिनों तक मॉइश्चराइजर से नेल्स मसाज करना न भूलें. इसके लिए आप चाहें तो कोकोनट, ऑलमंड या फिर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. (Image-Canva)
नेल पेंट करें अवॉयड: नेल एक्सटेंशन रिमूव करवाने के बाद कुछ दिनों तक नेल पेंट लगाना अवॉयड करना चाहिए. अगर कभी कहीं जाने की वजह से नेल पेंट अप्लाई करना पड़े, तो रात को सोने से पहले इसको रिमूव जरूर कर दें. दरअसल नेल एक्सटेंशन करवाने से इनमें हवा बिल्कुल नहीं लगती है. तो वहीं नेल पेंट लगाने से भी ये पूरी तरह से कवर हो जाते हैं. जबकि नेल्स को भी प्राकर्तिक हवा के संपर्क में आना जरूरी होता है. (Image-Canva)
नेल स्ट्रॉन्गनर इस्तेमाल करें: नेल एक्सटेंशन करवाने से कई बार नाखून पतले और कमजोर होने लगते हैं, इसलिए नेल एक्सटेंशन रिमूव करवाने के बाद नाखूनों पर नेल स्ट्रॉन्गनर अप्लाई जरूर करें. इसके साथ ही नेल पेंट अप्लाई करने से पहले भी इसका इस्तेमाल जरूर करें. इससे नाखून मजबूत बने रहते हैं और जल्दी टूटते नहीं हैं. (Image-Canva)
बीच-बीच में गैप दें: बहुत सी महिलाएं जल्दी-जल्दी नेल एक्सटेंशन करवाना पसंद करती हैं. लेकिन इससे नेल्स के डैमेज होने का रिस्क काफी बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि एक बार नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद जब इसको रिमूव करवाएं तो बीच में कुछ समय का गैप जरूर रखें. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
[og_img]