सिद्धांत राज, मुंगेर: कहते हैं महादेव की भक्ति में अपार शक्ति है और ऐसा ही नजारा मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर लगातार देखने को मिल रहा है. महादेव को लुभाने के लिए भक्त कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे पर शरीर को हीं क्यों न कष्ट देना पड़े. इसी बीच एक शिवभक्त ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महादेव को प्रसन्न करने के लिए इस भक्त ने अपने शरीर पर 501 सुई चुभाकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार हाजिरी लगाने जा रहे हैं.
501 सुई शरीर में चुभा कर शिवभक्त जा रहे हैं देवघर
दरअसल, सुल्तानगंज से देवघर तक बनाई गई 110 किलोमीटर की कच्ची कांवरिया पथ पर एक अनोखा शिव भक्त कच्ची कांवरिया पथ पर को देखने को मिला, जो महादेव की भक्ति में सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल भरकर अपनी शरीर पर 501 सुई चुभा कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार हाजिरी लगाने पैदल जा रहा है. यह शिवभक्त कैमूर जिले के कुदरा गांव के रहने वाला फंटूश शर्मा उर्फ खेसारी हैं.
करतब दिखाकर अपनी रोजी-रोटी का करते हैं जुगाड़
इस अनोखे शिव भक्त फंटुश शर्मा ने बताया कि यह सब उनका करतब है, जिससे रोजी-रोटी भी चलती है. उन्होंने बताया कि ऐसा हीं करतब दिखाकर पैसे कमाते हैं. जैसे शरीर में सुई चुभाना, गर्म लोहे को जीभ से ठंडा कर देना, सर पर कांच फोड़ लेना, शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर उसे बुझाना सहित कई तरह के करतब दिखाकर अपना गुजर-बसर करते हैं.
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए कर रहे हैं बाबाधाम की यात्रा
फंटुश से जब शरीर में सुई चुभा कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल से ही सर पर कर्ज हो गया है. कर्ज से छुटकारा पाने की मनोकामना लेकर महादेव के दरबार में पहली बार जा रहे हैं और यह मेरी भक्ति है. जिसे आप महादेव की दी हुई शक्ति भी कह सकते हैं. जिसे निभाते हुए हैं पूरे रास्ते पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार हाजिरी लगाने जा रहे हैं. वही फंटूश शर्मा के साथ उनके एक सहयोगी साथ चल रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 08:32 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3193249_HYP_0_FEATURE20230711_182930_0000-168912956716×9.png