भोपाल की बेटी ने दुबई में रचा इतिहास, इंडिया ब्यूटी पेजेंट का खिताब किया अपने नाम

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. हाल ही में, दुबई के अजमान पैलेस में आयोजित ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन आठ में भारतीय नागरिक जसविंदर कौर सलूजा ने अपने नाम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और देश विदेश की प्रतिस्पर्धा में प्रतियोगिताओं को मात देते हुए ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी 2023 का खिताब प्राप्त किया. यह उनके लिए पहला स्थान है और इससे उन्होंने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया.

इस प्रतियोगिता में 43 महिलाएं देश विदेश से भाग लिया था, लेकिन जसविंदर कौर सलूजा ने उन सभी को पीछे छोड़कर जीरो फिगर समूह में अपनी सुंदरता और सौम्य व्यवहार के साथ प्रभावित करके यह खिताब प्राप्त किया. यह उनके लिए पांचवीं बार है जब उन्होंने ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट में अपना नाम रोशन किया है. पहले भी उन्होंने 4 खिताब जीते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब भोपाल की तरफ से इस प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की गई है, पहले भी थाईलैंड के फुकेट में आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भोपाल की शिवांगी पाण्डेय ने खिताब जीता था.

सौम्यता और पेशेवरिता का दिया उदहारण 
भोपाल के न्यू जेल रोड में निवास करने वाली जसविंदर कौर सलूजा ने कतर एयरलाइंस में केबिन क्रू के रूप में भी काम किया है. इस प्रतियोगिता में पहली बार शामिल होते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वे न केवल सुंदरता में ही बल्कि सौम्यता और पेशेवरिता में भी उच्च स्तर की हैं. इस प्रतियोगिता में रिजवान साजन, लारा वेना, लारा तिब्बत आदि विख्यात व्यक्तित्व भी शामिल थे, जो निर्णायक मंडल के सदस्य थे. उनके साथ ही अपने क्षेत्र की प्रमुख व्यक्तित्वों ने जैसे प्रतीक सूरी, समायरा, आई वालानी और शिवांगी पांडेय ने भी विजेताओं के चयन में मदद की.

भोपाल की बेटी ने दूसरे बार नाम किया ख़िताब
भव्य आयोजन में प्रतिभागियों ने कैटवाक कर सबको प्रभावित किया. जीरो फिगर के आधार पर चरणबद्ध चयन के बाद सवाल-जवाब का सत्र आयोजित हुआ, जिसमें जसविंदर का चयन किया गया. यह पहली बार नहीं है कि भोपाल की लड़की ने भोपाल और हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है, बल्कि यह एक और महत्वपूर्ण मौका है जब भोपाल की बेटी ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सबको गर्वित किया. यह रिकॉर्ड दूसरी बार भोपाल की बेटी ने अपने नाम किया है, जिसने भोपाल के और हिंदुस्तान के नाम को विश्वस्तरीय प्लेटफ़ॉर्म पर प्रस्तुत किया.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/jaswinder-kaur-saluja-169199015816×9.jpg