भोपाल-इंदौर नहीं, ये है MP का बेस्ट सेल्फी पॉइंट, फोटो खिंचवाने के लिए लगती है भारी भीड़

जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी की सबसे बड़ी खासियत मोक्षदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद है. शहर के भेड़ाघाट, गौरी घाट या तिलवारा घाट सभी मां नर्मदा की ही देन हैं. इसके अलावा जबलपुर शहर में सैर सपाटे जमतरा ब्रिज भी खास है. इस ब्रिज के ऊपर से पूरे शहर का नजारा बहुत ही खूबसूरत और मनमोहन प्रतीत होता है. खास तौर पर बारिश में यहां जाने का मजा ही कुछ और है.
शहर के इस अनोखे जमतरा ब्रिज से पहले रेलगाड़ी गुजरा करती थी, जो कि जबलपुर को बालाघाट से जोड़ती थी. अब यह यह एक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है, जहां पर रोजाना शहर के युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है. हालांकि इसी जमतरा पुल के समानांतर एक अन्य पुल का निर्माण करा दिया गया है, जिस पर से पुनः रेलगाड़ी की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, जमतरा ब्रिज का निर्माण सन 1927 में कराया गया था, यह लोहे का पुल मां नर्मदा पर बना हुआ है. इस ब्रिज पर खड़े होकर चारों तरफ का नजारा देखने से संस्कारधानी की अद्भुत सुंदरता और हरियाली सभी को आश्चर्यचकित कर देती है. शहर वासियों द्वारा जबलपुर आए लोगों को जमतरा घूमने का सजेशन सबसे पहले दिया जाता है.
यह जमतरा का पुल जबलपुर से लगभग 11.6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. नर्मदा नदी पर बने ब्रिज के नीचे एक अति सुंदर घाट भी है जिसके किनारे पर लोग विभिन्न व्रत, अनुष्ठान, मुंडन आदि भी किया करते हैं. इस घाट पर लोग स्नान भी करते हैं और मां नर्मदा का पूजन अर्चन करते हैं.
जमतरा ब्रिज जाने के लिए यहां पर कोई भी ऑटो टैक्सी नहीं मिलती, तो आपको अपने वाहन से ही यात्रा करनी होगी. साथ ही रास्ता काफी सकरा और छोटा होने के कारण फोर व्हीलर लाने में समस्या हो सकती है. इसीलिए टू व्हीलर से आएं.रास्ते के दौरान आपको काफी ढलान और चढ़ाई भी मिलेगी, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है.
इस ऊंचे ब्रिज पर जाकर सेल्फी लेने के दौरान आपको सेफ्टी रखनी चाहिए, नहीं तो कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है.जबलपुर का यह जमतरा ब्रिज एक फैमिली टूरिस्ट प्लेस है जहां लोग आकर इन प्राकृतिक सुंदर दृश्यों के बीच काफी इंजॉय करते हैं और शहर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. लोगों को मानना है कि यह सेल्फी पॉइंट भोपाल और इंदौर से भी बेहतर है.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Jamtara-Bridge-Jabalpur-1-169354334616×9.jpg