भाषण देते नेताजी पर भी बरसा मौसम का कहर.. तेज हवाओं ने ढहा दिया मंच, सभी जमीन पर आ गिरे, Viral Video

नुजिवीडू (आंध्र प्रदेश). सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंच गिरने के साथ ही उसपर खड़े सभी नेता भी नीचे गिर जाते हैं. इस घटना में सभी नेताओं को कुछ चोट भी लगती है. यह वीडियो आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले का बताया जा रहा है, जहां तेलेगु देशम पार्टी (तेदेपा) की एक जनसभा के लिए तैयार किए गए मंच के ढहने से पूर्व गृह मंत्री एन. चिन्नराजप्पा समेत पार्टी के 10 नेता मामूली रूप से घायल हो गए.

तेदेपा प्रवक्ता के. पत्ताभी ने बताया कि घटना 23 जून की देर रात हुई और नेता एलुरु जिले के बत्तुलावारिगुडेम गांव में पार्टी के ‘भविष्यत्तुकु गारंटी’ (भविष्य की गारंटी) कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे.

Tags: Andhra Pradesh, TDP



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/TDP-Leaders-168914330716×9.jpg