रामकुमार नायक/महासमुंद: सावन के पवित्र महीने में भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें गंगाजल से जलाभिषेक कराना महत्वपूर्ण माना जाता है. हालांकि, कुछ लोग खुद गंगाजल नहीं लेकर आ सकते हैं और ऐसे लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. अब वे डाकघर के माध्यम से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें गंगोत्री और ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह व्यवस्था धार्मिक कार्यों में गंगा जल की उपयोगिता को देखते हुए की गई है.
डाक विभाग के कर्मचारी तारा निर्मलकर ने बताया कि डाकघर में गंगाजल की बिक्री उपलब्ध है. मुख्य डाकघर में मात्र आपत्तिकर मूल्य पर गंगाजल उपलब्ध होगा. गंगोत्री के गंगाजल को शीशी में बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है. 250 एमएल की शीशी में गंगाजल उपलब्ध है. कोई भी व्यक्ति 30 रुपये की आपत्तिकर मूल्य पर डाकघर से गंगाजल खरीद सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय डाक विभाग अब चिट्ठी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अग्रसर है.
गंगा जल का बड़ा महत्व
हिंदू मान्यताओं में गंगाजल को पवित्र माना जाता है, और इसे हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है. सावन मास में भगवान शिव के अभिषेक के लिए गंगाजल का उपयोग किया जाता है और इस महीने में भगवान भोलेनाथ को गंगाजल अवश्य चढ़ाया जाता है. इसके अलावा, धार्मिक अनुष्ठान और मांगलिक कार्यों में भी गंगाजल का उपयोग किया जाता है. सावन मास में धार्मिक कार्यक्रमों की अधिकता के कारण गंगाजल की मांग भी बढ़ जाती है. गंगा जल प्राप्त करने के लिए लोग गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी जैसे कई शहरों और धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. इसके लिए अक्सर हजारों रुपए खर्च होते हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 22:14 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/ganga-jal-1-168935301916×9.jpg