जम्मू: जम्मू के रिहाड़ी इलाके में 4 साल के मासूम का दाहिना हाथ आटे का पेड़ा बनाने वाली मशीन की चपेट में आने से कट गया. दक्षेश गुप्ता नाम का यह मासूम नर्सरी में पढ़ता है. हादसे के बाद दक्षेश के परिजन अब उसे आर्टिफिशियल बाजू लगवाना चाहते हैं, ताकि वह अपनी पढ़ाई सही तरीके से जारी रखकर कुछ बन सके. दक्षेश से जब कोई हादसे के बारे में पूछता है, तो वह मासूमियत से कहता है ‘भगवान ने मेरी बाजू मांगी थी, तो मैंने दे दी’. उसकी बातें सुनकर जब मां रोने लगती है, तो वह कहता है ‘मां चुप हो जा, रो मत. मुझे खाना खिला दे.’
यह हादसा बीते जून माह का है. दक्षेश का इस माह 23 जुलाई को बर्थडे भी है. उसकी मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं. स्थानीय चैनल जेके न्यूज पर वीडियो देखने के बाद लोगों ने डोनेशन कैम्पेन के तहत बच्चे का आर्टिफिशियल हाथ लगवाने के लिए 24 लाख की राशि मुहैया करवाई है. यह हादसा उस समय हुआ जब दक्षेश खेलते हुए आटे का पेड़ा बनाने वाली मशीन के पास पहुंचा और उसका हाथ गलती से मशीन में चला गया. मशीन में बाजू आते ही बच्चा चिल्लाने लगा. बच्चे की मां जब वहां पहुंची तो बच्चे की हालत दर्दनाक थी, उसकी दायां बाजू मशीन में बुरी तरह फंस चुका था और लगातार खून बह रहा था.
बच्चे की चीखें सुनकर पड़ोसी जमा हुए और उसका हाथ मशीन से निकालने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ मशीन से नहीं निकला. फिर दक्षेश को मशीन सहित अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बच्चे का हाथ काटने की सलाह दी. करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे का बाजू काट कर मशीन से अलग किया गया. मासूम दक्षेश गुप्ता 23 जुलाई को 4 साल का हो जाएगा. उसके सामने भविष्य सीना तान खड़ा है, लेकिन उसकी बातों से लगता है कि वह हर मुसीबत का सामना करने को तैयार. लोग उसकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उसकी मां ने बच्चे के मदद के लिए लोगों दिल से शुक्रिया अदा किया है.
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि मशीन में पड़ने से बच्चे का हाथ बुरी तरह कुचल गया था. इंफेक्शन फैलने और रक्तस्राव रोकने के लिए तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी था. इसलिए बच्चे का हाथ काटना पड़ा. दक्षेश की मा भव्या गुप्ता ने बताया कि उनके पति की टांग में रॉड पड़ा है. वह ज्यादा चल नहीं सकते. भव्या घर खर्च के लिए टिफिन सर्विस चलाती हैं. उन्होंने घर में ही आटे के पेड़े बनाने वाली मशीन लगा रखी थी, जिसमें देक्षण का हाथ फंसा और इतना बड़ा हादसा हो गया. डॉक्टरों ने दक्षेश का आर्टिफिशियल हाथ लगाने का सुझाव दिया, जिसमें खर्च ज्यादा है. भव्या ने अपने बेटे के लिए लोगों से गुहार लगाई, तो उन्हें अब तक 24 लाख रुपए पब्लिक फंडिंग से मिल चुका है.
.
Tags: Jammu, Jammu and kashmir, Jammu News
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 11:49 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Dakshesh-Gupta-168914266416×9.jpg