हाइलाइट्स
पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी एक हेल्दी ब्रेकफॉस्ट ऑप्शन हो सकता है.
इसे आप बेहद कम समय में बनाकर बच्चों को लंच बॉक्स में भी दे सकते हैं.
पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट रेसिपी (Recipe of Peanut Butter French Toast): नाश्ते में अधिकतर लोग ब्रेड से बनी चीजें खाते हैं. खासकर टोस्ट का सेवन लोग अधिक करते हैं. कई बार डेली सिंपल टोस्ट खाकर मन ऊब जाता है. बच्चे भी ब्रेड बटर, सैंडविच खाने से कई बार दूर भागते हैं. आपको हम ब्रेड की एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जिसे खाकर हर कोई पसंद जरूर करेगा. यह कोई सिंपल टोस्ट नहीं, बल्कि पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट है. इसे आप सुबह कुछ ही मिनट में बनाकर बच्चों और बड़ों को खाने के लिए दे सकते हैं. स्कूल के लंच बॉक्स में भी पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट देना बेस्ट और हेल्दी ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने की सामग्री और विधि के बारे में यहां.
पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड- 4 स्लाइस
दूध-आधा कप
अंडा- 2
पीनट बटर- 2 बड़ा चम्मच
दालचीनी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
वनीला एक्सट्रैक्ट- एक छोटा चम्मच
बटर- एक बड़ा चम्मच
पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी
एक बाउल में अंडे को फोड़ कर अच्छी तरह से फेंट लें. अब इसमें दूध, दालचीन पाउडर और वनीला एक्सट्रैक्ट डालें और मिक्स करें. ब्रेड स्लाइस लें और उस पर एक-एक करके अच्छी तरह से पीनट बटर लगा दें. ये बटर फ्रिज में रखने से अधिक टाइट हो गया और अच्छी तरह से ब्रेड पर नहीं लग पा रहा है तो आप इसे हल्का सा ओवन में गर्म कर दें. इस तरह से इसे ब्रेड पर फैलाकर लगाना आसान हो जाएगा. अब गैस पर पैन रखें और इसे गर्म करें. उसमें बटर का एक टुकड़ा डालें.
अब ब्रेड का एक स्लाइस लें और उसे अंडे वाले घोल में डुबाकर पैन पर रखें. दोनों साइड से पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें. जब अच्छी तरह से ब्रेड और अंडे का घोल पक जाए तो एक प्लेट में निकाल दें. इसके ऊपर आप चॉकलेट या मेपल सिरप, फेवरेट फल काटकर डाल सकते हैं. केले को स्लाइस में काटकर डालना बेस्ट आइडिया हो सकता है. इसे ब्रेकफास्ट में सपरिवार खाने का आनंद लें.
ये भी पढ़ें: हाई प्रोटीन नाश्ते के लिए बनाएं मल्टीग्रेन डोसा, जानदार स्वाद के साथ मिलेगा भरपूर पोषण, इस रेसिपी की लें मदद
.
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 08:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/peanut-butter-french-toast-recipe-169191821616×9.jpg