हाइलाइट्स
कपूर का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है.
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कपूर का पौधा घर में लगाने के कई लाभ बताए हैं.
Benefits Of Camphor Tree : सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोग अपने घर में पूजा पाठ के दौरान कपूर जलाते हैं. जिससे ना सिर्फ घर का वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो सकती है. कपूर में औषधीय गुण पाए जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि कपूर हमें पेड़ से प्राप्त होता है? इसके वृक्ष भारत, श्रीलंका, चीन, जापान, मलेशिया, कोरिया, ताइवान, इन्डोनेशिया आदि देशों में पाए जाते हैं. कपूर के पेड़ की लम्बाई लगभग 50 से 100 फीट तक होती है. इसके फूल, फल और पत्तियां सभी आकर्षक होते हैं. लोग इसे सजावटी पेड़ के रूप में भी अपने घरों में लगाते हैं. क्या कपूर का पौधा घर में लगा सकते हैं. यदि हां तो इसे घर में लगाने से क्या फायदे होंगे? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
कपूर के पेड़ के वास्तु और ज्योतिषी फायदे
दूर हो सकती है बीमारी
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कपूर के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है. इसे लगाने से घर से बीमारियां दूर हो सकती हैं. इस पौधे को लगाने से सेहत पर सकारात्मक असर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें – क्या तुलसी का पौधा उपहार में देना चाहिए? जानें गिफ्ट करने का सही दिन और नियम
खत्म होती है नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के अनुसार कपूर का पौधा घर में लगाने से आसपास की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो सकती है. बुरी शक्तियों का साया घर पर नहीं पड़ता.
महक उठता है वातावरण
कपूर का पौधा अपनी सुगंध से चारों ओर के वातावरण को खुशबूदार बना देता है. जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और मानसिक शांति मिलती है.
धन को करता है आकर्षित
वास्तु शास्त्र के अनुसार कपूर के पौधे में धन को आकर्षित करने की क्षमता होती है. इसलिए घर पर कपूर का पौधा लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और आय के नए स्त्रोत बनते हैं.
यह भी पढ़ें – चल पड़ेगा रुका हुआ व्यापार, करें भगवान शिव की बेटी की पूजा, जानें कौन थीं अशोक सुंदरी
रिश्तों में घुल जाती है मिठास
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में कपूर का पौधा लगाते हैं तो ये पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास लाता है. कपूर का पौधा घर में रखने से खुशियों का आगमन भी होता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 03:58 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/ज्योतिषाचार्य-पं.-आलोक-पाण्डया-1-168934298016×9.jpg