मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. कहते हैं जो जगह आंखों के सामने दिखती है उसे पाने का जुनून चढ़ ही जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है बाड़मेर के छोटे से गांव सोमराड़ के मनोहर सिंह के साथ. मनोहर सिंह के घर से चंद कदमों की दूरी पर सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट पोस्ट है, जहां पर चौबीस घंटे सुरक्षा बल के जवान तैनात रहते है. इन्ही से प्रेरणा लेकर मनोहर अब सेना की वर्दी पहनेगा.
पाकिस्तान सीमा के चंद कदमो की दूरी पर स्थित सोमराड़ गांव का मनोहर सिंह अब सेना की वर्दी पहनेगा. दरअसल, मनोहर सिंह के घर से चंद कदमो की दूरी पर सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट पोस्ट है जहां पर चौबीसों घण्टे सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहते है. इन जवानों के सीने पर वर्दी को देखकर मनोहर के मन मे देश की सेना का हिस्सा बनने का जुनून जगा और सेना की वर्दी की जिद्द के लिए उसने अपनी 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के लिए 10 किलोमीटर पैदल जाकर पढ़ाई को पूरा किया.
गांववालों ने मेहनत की जमकर की तारीफ
गांव में सेना या अर्द्ध सैनिक बल में कोई नही था और यही खास वजह रही कि उसने अपने आप को इसके लिए जी जान से जुटा लिया. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर किराए का कमरा लेकर फिजिकल की तैयारी की. बाड़मेर में फिजिकल के लिए घेवर सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में सुबह 4 बजे उठकर तैयारी की. शुरुआती असफलता के बावजूद उसने खुद के हौसलों को कभी टूटने नही दिया. यही वजह रही कि मनोहर सिंह हाल ही में एसएससी की भर्ती में जीडी में सीमा सुरक्षा बल में उसका चयन हुआ है. जब गांव के पहले फौजी के तौर पर मनोहर का चयन हुआ तो गांव वालों ने उसे कंधों पर उठा लिया. पूरे गांव ने मनोहर की मेहनत की जमकर तारीफ की है.
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 16:22 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/manhor-1-169347899916×9.jpg