जितेन्द्र कुमार झा/लखीसराय. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर आप 18 से 30 अगस्त के बीच ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. जिससे आपकी यात्रा सुगम हो सके. पूर्व रेलवे के हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत रामपुरहाट सहित अन्य रेल सेक्शनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम 18 से 30 अगस्त तक होना है. जिसके कारण पूर्व रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेगी. इनमें कई ट्रेनें लंबी दूरी तक सफर करती है. भागलपुर, जमालपुर, किऊल, जसीडीह, हावड़ा से अलग-अलग तारीखों में खुलने वाली ट्रेनें रद्द की गई है.
गाड़ी संख्या-12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन यशवंतपुर से भागलपुर 19 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, बर्धमान, खड़गपुर, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम समेत अलग-अलग स्टेशन पर रुकती है.
हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द
हावड़ा से 16 से 30 अगस्त तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और वापसी में 17 से 30 अगस्त तक चलने वाली जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, समस्तीपुर, बरौनी, लखीसराय, किऊल, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर के रास्ते अन्य स्टेशनों पर पर रुकती है.
हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द
हावड़ा से 17 से 30 अगस्त तक चलने वाली गाड़ी संख्या-13015 कविगुरु एक्सप्रेस और वापसी में जमालपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-13016 जमालपुर हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 18 से 30 अगस्त तक रद्द रहेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन जमालपुर, भागलपुर, दुमका, रामपुरहाट, बर्धमान, बंदेल समेत दूसरे स्टेशन पर रुकती है.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी हावड़ा-गया एक्सप्रेस
हावड़ा से 18 से 30 अगस्त तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा से 11:50 बजे खुलेगी. जबकि गया से 18 से 30 अगस्त तक चलने वाली गाड़ी संख्या-13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस शाम 4:40 बजे गया से चलेगी. ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेंगी.
.
Tags: Indian railway, Local18, Train
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 11:15 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3324277_HYP_0_FEATUREtrain_cancel-169165227016×9.jpg