बिजली बिल बचाने के लिए शख्स ने लगाई ऐसी तरकीब…विभाग रह गया हैरान, जुर्माने के साथ काटनी पड़ सकती है जेल

गुलशन कश्यप/जमुई: विद्युत चोरी के लिए लोग न जाने क्या क्या दिमाग लगाते हैं और मुश्किल में पड़ जाते हैं. जमुई में भी विद्युत चोरी का एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया, जहां एक शख्स ने पहले तो बिजली की चोरी के लिए बायपास की एक अलग नई तरकीब लगाई, लेकिन अब उसके खिलाफ विभाग ने एक लाख से भी अधिक का जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं इस मामले में अब उपभोक्ता के खिलाफ थाना के एफआईआर भी दर्ज कराया जा रहा है. मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है, जहां विद्युत विभाग की छापेमारी के दौरान यह अजीब वाक्या सामने आया है.

घर में बना लिया था अपना अलग कनेक्शन

दरअसल, जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के जोगाझिंगोई गांव में विद्युत विभाग की टीम में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान गांव निवासी प्रकाश साव के घर की जांच की गई तो पाया गया कि उसके द्वारा अवैध एवं मनमाने ढंग से विद्युत का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उपभोक्ता ने बिजली के मीटर को बायपास कर घर में कनेक्शन कर लिया था. उपभोक्ता ने मीटर से पहले ही तार को काटकर वहां से दो अलग कनेक्शन बनाया था, एक से उसके द्वारा पूरे घर की बिजली जलाई जा रही थी, जबकि दूसरे कनेक्शन से पांच हॉर्स पावर का मोटर चलाया जा रहा था.

विभाग ने लगाया 1.22 लाख का जुर्माना

मामला सामने आने के बाद अब विद्युत विभाग ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि प्रकाश साव के द्वारा मीटर से पहले ही बाईपास कर 5 हॉर्स पावर का मोटर चलकर बिजली की चोरी की जा रही थी, जिससे विभाग को 1 लाख 9 हजार 497 रुपए का क्षति हुआ है. इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने कई सामान भी जब्त कर लिया है तथा प्रकाश साव पर 1 लाख 22 हजार 896 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं विभाग ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

Tags: Bihar News, Electricity bill, Local18

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3498363_HYP_0_FEATUREScreenshot_20230907_213956_Chrome-169514354016×9.jpg