बाराबंकी के किसानों को धान की खेती के लिए नहीं मिल पा रही खाद, जानिए क्या है कारण


 

संजय यादव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इस समय किसान धान की खेती कर रहे हैं. इस खेती में सबसे ज्यादा खाद लगती है पर समय से किसानों को खाद नही मिल पा रही है. उसकी मुख्य वजहबाराबंकी शहर में नो एंट्री के निर्धारित समय के चलते मालगोदाम से अलग-अलग कंपनियों की खाद के डीलरों की हजारों बोरी माल जिले के रिटेलरों तक नहीं पहुंचा पा रहे है. जिसके चलते रीटेलरों के पास भी खाद का स्टॉक अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. जिससे आने वाले दिनों में किसानों को भी खाद का संकट झेलना पड़ सकता है क्योंकि जब रीटेलरों के पास खादनहीं, होगीतो किसानों को मिलेगी कहां से.

बाराबंकी पुलिस-प्रशासन ने शहर के अंदर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री कर रखी है. नो एंट्री का यह समय हादसों को रोकनेऔर जाम से निजात पाने के लिये तय किया गया है. लेकिनयह नियम कहीं न कहीं आने वाले दिनों में किसानों पर भारी पड़ने वाला है क्योंकि शहर में नो एंट्री का जो समय है, वही समय डीलरों का रीटेलरों तक ट्रकों के माध्यम से खाद पहुंचाने का भी है. ऐसे में खाद डीलर रेलवे की रैकों से आ रही हजारों बोरी खाद को मोलगोदाम पर ट्रकों में लोड नहीं करवा पा रहे हैं. क्योंकि भारी भरकम चालान के डर से कोई भी ट्रांसपोर्टर अपनी ट्रकों से माल को नो एंट्री के समय भिजवाने का रिस्क नहीं लेना चाहते.

नही मिल रही किसानों को समय से खाद

वहीं खाद डीलरो का कहना है कि शहर में नो एंट्री खुलने का टाइम रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक का है और उस समय ट्रांसपोर्टरों के ट्रक और खाद की बोरी को लादने के लिये लेबर नहीं मिलते. जिसके चलते उनके लाखों के माल पर बारिश में बर्बादी का भी खतरा भी बना रहताखाद की हजारों बोरियां रेलवे की रैकों पर लदी हुई हैं नो इंट्री के चक्कर में उन्हें उतारा नहीं गया है नो एंट्री के चक्कर में इधर असेनी मोड़ से भी हमें अंदर नहीं आने देते और माल गोदाम रोड से भी हम शहर के अंदर नहीं आ सकतेजिसके चलतेहम दुकानों पर खाद नही पहुंचा पाते इसी के चलते किसानों को खाद समय से नहीं मिल पा रही है. आने वाले समय में ऐसा रहा तो कोई रिटेलर खादबाराबंकी भेजेगा ही नहीं

जल्द होगा समस्या का समाधान

बाराबंकी के उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार ने बताया कि खाद कंपनी वाले यह मामला उनके संज्ञान में लाये हैं. उनके मुताबिक नो एंट्री के चलते खाद को रीटेलरों तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि नो एंट्री के समय ट्रक शहर से होकर नहीं गुजर पा रहे.इस समस्या को लेकर वह अपने उच्चाधिकारियों को अवगात कराएंगेजिससे इस समस्या का समाधान हो सके और सही समय पर किसानों को खाद मिल सके.

[og_img]