हम सभी अगर क्वालिटी वाला सामान लेना चाहते हैं तो अक्सर मार्किंग वाला पैक्ड फूड खरीदते हैं. इस पर भी अगर कभी पैकेट के अंदर से कुछ ऐसा निकल आए, जो ठीक नहीं हो, तो दुकानदार पर भड़कना लाज़मी है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जो खाने के लिए हरी सब्ज़ी के तौर पर ताज़ी पालक लाई थी, लेकिन पैकेट को खोलते ही उसके अंदर से जो निकला, वो दिल दहला देने वाला था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मिशीगन की है. यहां रहने वाली एंबर वॉरिक के साथ ये हादसा हुआ. वो अपने घर पर ऑर्गैनिक पालक खरीदकर लाई थी. वो और उसकी बेटी घर पर थे और जब बेटी ने पालक का पैकेट उठाकर देखा, तो वो चिल्ला पड़ी. महिला दौड़कर वहां पहुंची तो अंदर का नज़ारा देखकर खुद उसकी भी चीख निकल गई.
पालक के साथ फ्री मिला मेंढक
महिला ने बताया कि पालक के सील पैक के अंदर एक हरे रंग का ज़िंदा मेंढक भी मौजूद था. वो तो गनीमत थी कि इसे पकाने से पहले से उन लोगों ने मेंढक को देख लिया. वो गुस्से में पैकेट को लेकर तुरंत ही स्टोर पर पहुंची, जहां उन्होंने उसके पैसे वापस किए और इसके लिए माफी भी मांगी. स्टोर की ओर से जानकारी दी गई कि प्रोडक्ट सीधे खेत से स्टोर तक आते हैं तो ये गलती वहीं से हुई होगी. फार्म्स से जुड़ी मूल कंपनी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और महिला से वे सीधे संपर्क में हैं.

अंदर का नज़ारा देखकर खुद उसकी भी चीख निकल गई.
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा नहीं है कि पहली बार इस तरह खाने-पीने की चीज़ में जीव निकले हैं. यहां तो मामला फिर भी कच्ची सब्ज़ी के अंदर ज़िंदा जीव के मिलने का है. इससे पहले रेडी टु ईट मील में जानवरो के अंग या जानवर निकल चुके हैं. खासतौर पर बर्गर में कई बार छिपकली, मेंढक और कॉकरोच तक पाया जा चुका है. ऐसे में लोगों से अपील ये है कि आप जब भी कोई सब्ज़ी पकाएं या कुछ भी खाएं, तो उसकी ठीक से जांच कर लें.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 10:06 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/pack-spinatch-169198747016×9.jpg