फ्लाइट में चढ़ते ही ISRO चीफ सोमनाथ का हुआ तालियों से स्वागत, वीडियो में देखें भव्य वेलकम

हाइलाइट्स

भारत ने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारा था सफलतापूर्वक
एयरहोस्टेस ने इसरो प्रमुख के साथ फोटो खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर वीड‍ियो भी डाला
इंडिगो फ्लाइट की एयरहोस्टेस ने अनाउंसमेंट कर इसरो चीफ की मौजूदगी पर जताई खुशी

नई द‍िल्‍ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग कराकर इतिहास रच दिया है. इस सफलता के बाद हर कोई वैज्ञान‍िकों की प्रशंसा कर रहा है. देश-दुन‍िया में इसरो वैज्ञान‍िकों की इस सफलता की खूब चर्चा की जा रही है. नासा भी भारतीय वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहा है.

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक चंद्रयान-3 की सफलता के बाद से सोशल मीडिया पर इसरो और उसके चेयरमैन व वैज्ञान‍िकों को खूब बधाईयां दी जा रही हैं. अब ताजा मामला इंडिगो फ्लाइट के सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो का सामने आया है ज‍िसमें क्रू मेंबर्स इसरो (ISRO) चीफ एस सोमनाथ (ISRO Chief S Somnath) का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. हालांकि, इसरो प्रमुख जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, उसके बारे में कोई ड‍िटेल्‍स नहीं म‍िली है और ना ही इंडिगो ने कोई ब्‍योरा इस संबंध में साझा किया है.

Aditya L1 Mission: अब सूर्य फतह करेगा भारत! Aditya-L1 को लॉन्च करने को ISRO तैयार, आज शुरू होगा Solar Mission का काउंटडाउन

इसरो चीफ और उनकी टीम की हर कोई इसलिए तारीफ कर रहा है क‍ि उन्‍होंने दुन‍िया को अंतर‍िक्ष में भारत की ताकत का लोहा मनवाया है. इस कारण अब इसरो चीफ जहां भी जा रहे हैं उनका जोरदार स्‍वागत क‍िया जा रहा है और बहुत सम्‍मान‍ द‍िया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसरो प्रमुख का फ्लाइट में क‍िए गए जोरदार वेलकम का वीडियो खूब चर्चा में है.

वीडियो में देख सकते हैं कि इंडिगो फ्लाइट की एक एयरहोस्टेस अनाउंसमेंट करती है क‍ि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे साथ इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ यात्रा कर रहे हैं. एयरहोस्टेस के इस अनाउंसमेंट के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने ताली बजाकर उनका गर्मजोशी के साथ वेलकम क‍िया.

वह आगे कहती हैं क‍ि भारत का गौरव बढ़ाने पर हमें आपका स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. इसके बाद एक अन्य एयरहोस्टेस एस सोमनाथ को एक ट्रे में कुछ सामान और एक लिखित मैसेज देती हैं. इसके बाद दोनों एयरहोस्टेस ने इसरो प्रमुख के साथ फोटो भी खिंचवाईं. इसका वीड‍ियो और फोटो दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

बताते चलें क‍ि एस सोमनाथ के नेतृत्व में भारत ने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया था.

पूजा शाह नामक एयरहोस्टेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर यह वीडियो साझा किया है. वह सोमनाथ का स्वागत करते हुए कहती हैं क‍ि हमारी उड़ान में राष्ट्रीय नायक इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ का होना खुशी की बात है. उन्‍होंने कहा क‍ि भारत को गौरवान्वित करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार.

Tags: Chandrayaan-3, Indigo flight, ISRO



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/COLLAGE-3-169354490116×9.jpg