फिल्म से रातों रात हुईं बाहर, डेब्यू भी हुआ फ्लॉप, लगा करियर डूब जाएगा, और तभी बाप-बेटे संग कर दिया कमाल

बॉलीवुड की ब्यूटी गर्ल कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्हें ‘न्यूयॉर्क’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जब तक है जान’, ‘टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, नमस्ते लंदन’ आदि हिट फिल्मों के लिए जाना है. हालांकि बताते चलें कि फिल्म इंडस्ट्री की इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस का फिल्मी करियर की शुरुआत समय कुछ अच्छी नहीं रहा . रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें उनकी पहली फिल्म से बाहर कर दिया गया था. वहीं जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

01

नई दिल्ली: कैटरीना कैफ उन सितारों में गिनी जाती हैं, जिनका करियर शुरू होने से पहले ही डूब गया था. हालांकि उन्होंने अपनी मेहनत और विश्वास से जब वापसी कीं तो हर कोई उनका दीवाना बन गया.वह दो दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में एक हैं.

02

कैटरीना कैफ ने साल 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ से कदम रखा था. इस फिल्म का निर्देशन कैजाद गुस्ताद ने किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्मा लक्ष्मी, जीनत अमान भी थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद कैटरीना को फिल्में पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. और करीब 3 साल तक बेरोजगार बैठने के बाद उन्हें राम गोपाल वर्मा ने 2005 में फिल्म ‘सरकार’ से मौका दिया था.

03

कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘सरकार’ से हिंदी फिल्मों में वापसी की. यह फिल्म उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. यह फिल्म साल 2005 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी.

04

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन की जोड़ी के साथ कैटरीना कैफ की गाड़ी चल पड़ी. इस फिल्म के बाद कैटरीना एक के बाद फिल्में दी और इंडस्ट्री में अपनी कामयाब जगह बनाई.

05

बता दें कि जब फिल्म भारत रिलीज होने वाली थी. तब फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना अपने करियर संघर्ष के बारे में काफी खुलासा किया था. कैटरीना को दो दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि वह हिंदी में बात नहीं कर सकती थीं. कैटरीना को जब कहा गया कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया तो वह खूब रोई थीं.

06

कैटरीना ने जिस फिल्म के बारे में बताया था कि वह जॉन अब्राहम और तारा शर्मा की फिल्म ‘साया’ थी. इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था. इस फिल्म से बाहर आने के बाद कैटरीना ने फिल्म ‘बूम’ से डेब्यू किया था .

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/katrina-kaif-168887883416×9.jpg