फटे-पुराने नोट को लेकर ना लें टेंशन, यहां कराएं एक्सचेंज, जानें लोकेशन

अंकित राजपूत/जयपुर. फटे-पुराने गले नोट को अक्सर दुकानदार और ग्राहक दोनों ही लेते समय कतराते हैं. इन फटे-पुराने नोटों को आप चेंज करवा सकते हैं वो भी बिल्कुल कम कीमत में. जयपुर के छोटी चौपड़ की सर्किल पर सड़क किनारे कुछ एक टेबल पर दुकानें लगती हैं, जहां इन फटे-पुराने नोटों के बदले बिल्कुल फ्रेश नोट लेने की सुविधा उपलब्ध है. सड़क किनारे लगी इन छोटी-छोटी दुकानों पर नोटों के अलावा सन 1700 से लेकर 2023 तक के सिक्के भी आप जमा करवा कर नए ताजा सिक्के ले सकते हैं.  यहां आप एनटीक पीस के रूप में रखने के लिए इन पुराने जमाने के सिक्कों को खरीद भी सकते हैं.

इन दुकानों पर फटे से फटा नोट भी दौड़ने लगता है. यहां 1 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के फटे-पुराने नोटों को बदलाव सकते हैं. नोट कि स्थिति जैसी होगी उसी आधार पर फटे हुए नोट के बदले पैसे दिए जाते हैं. साथ में यहां ऐसे नोट भी आप खरीद सकते हैं, जो आजकल हर किसी के पास नहीं मिलेगा या आज की जनरेशन या पिछले 50 सालों में ऐसा नोट को लोगों ने अभी तक देखा तक नहीं.


सिक्के देखकर चौंक जाते हैं लोग
इन दुकानों पर ऐसे-ऐसे सिक्के मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. यहां 1800 ईस्वी के समय और आजादी के समय के सिक्के जिनमें एक आना, एक पैसा, 10 पैसा जैसे अनेको सिक्के यहां दिख जाएंगे. इन सिक्कों को आप खरीद भी सकते हैं और पुराने घिसे हुए सिक्कों को यहां जमा भी करवा सकते हैं और उनके बदले नए सिक्के ले सकते हैं. ये दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक खुली रहती हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3411491_HYP_0_FEATURE20230829_224604_0000-169345819816×9.jpg