पौधों के संरक्षण में कारगर बांस का गैवियन, बरसात के मौसम में बढ़ी डिमांड, जानें कितनी है कीमत

गुलशन सिंह/बक्सर. पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. यही कारण है कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी भी निजी स्तर पर पौधरोपण कर रहे है. हालांकि हर साल पौधे तो बड़ी संख्या में लगाएं जाते हैं, लेकिन संरक्षण के आभाव में ज्यादातर पौधे बर्बाद हो जाते हैं. आवारा पशुओं के द्वारा पौधों को नुकसान पहुंचाया जाता है. वहीं पौधों को बचाने में बांस का गैवियन बहुत कारगर साबित हो रहा है. बक्सर के बाईपास रोड में बाबा बांस इंटरप्राइजेज दुकान पर न केवल खुदरा एवं थोक में बांस की बिक्री की जाती है, बल्कि मजदूरों द्वारा रोजाना गैवियन तैयार किया जाता है. जिसे सरकारी कर्मचारियों और लोगों द्वारा खरीदा जाता है.

धरमू मिश्रा ने बताया कि उनकी यह दुकान पिछले 13 सालो से चल रही है. यहां गैवियन सहित बांस से जुड़ी हर आइटम मिलता है. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में जब पौधरोपण होता है तो गैवियन की डिमांड बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि पौधे के संरक्षण में इससे लाभ होता है. कारण कि 24 घंटे पौधों की रखवाली कर पाना संभव नहीं है. इसको देखते हुए अगर गैवियन लगा दिया जाता है तो पौधों के नुकसान होने की बहुत हीं कम संभावना होती है. उन्होंने बताया कि उनके यहां सबसे सस्ता गैवियन 180 रुपए में बिकता है. इसके अलावा 250, 300 तथा 500 और 700 तक का गैवियन ग्राहकों के ऑर्डर पर तैयार किया जाता हैं.

गैवियन के लिए नेपाल से आता है बांस
धरमू मिश्रा ने बताया कि चार मजदूर दुकान पर काम करते है, जो प्रतिदिन सैकड़ों गैवियन तैयार कर लेते है. मजदूरों को 50 रुपए प्रति गैवियन के दर से मजदूरी दी जाती है. धरमू मिश्रा ने बताया कि गैवियन तैयार करने के लिए बांस बिहार के पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी के अलावा नेपाल से मंगाया जाता है. उन्होंने बताया कि एक बांस की खरीदारी पर ट्रांसपोर्ट सहित 150-160 रुपए खर्च आता है. जबकि यहां 10 व 20 रुपए के मुनाफे पर उस बांस की बिक्री होती है.  गैवियन की खरीदारी के इच्छुक लोगों को सुविधा अनुसार उनके पते पर भी गैवियन की डिलीवरी दी जाती है. इसके लिए मोबाइल नंबर 8271305675 पर संपर्क कर के ऑर्डर करना होता है. साथ ही गैवियन के साथ ट्रांसपोर्ट का खर्च भी देना होता है.

.

FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 17:44 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3299099_HYP_0_FEATURE1691083400590.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675