पौधों की रुक गई है ग्रोथ? इन 5 चीजों से बनाएं होममेड फर्टिलाइजर,10 गुना तेजी से बढ़ेंगे प्‍लांट, रहेंगे हरे-भरे

हाइलाइट्स

केले के छिलके से तैयार फर्टिलाइजर पौधों में फॉस्‍फोरस की कमी दूर करता है.
दही के पानी में एंटी-फंगल गुण भी होता है, जो पौधों को कीड़ों से बचा सकता है.

 How To Make Homemade Fertilizer For Plants: घर में लगे पौधे ना केवल हवा को शु्द्ध बनाने का काम करते हैं, बल्कि आप अपनी जरूरतों के अनुसार इनसे ऑर्गेनिक फल और सब्जियां भी आसानी से उगा सकते हैं. हालांकि, इन पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए नियमित रूप से देखभाल की बहुत जरूरत पड़ती है. दरअसल, कई बार यह देखने को मिलता है कि एकाएक पत्‍तों पर पीलापन आने लगता है और ये मुरझाने लगते हैं. ऐसे में बाजार से खाद लाना और गमलों की मिट्टी को बदलना आसान काम नहीं होता. आप घर पर प्रत्येक सप्‍ताह कुछ सिंपल लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं और इन मिट्टी के न्‍यूट्रिशन को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप किस तरह घर पर मौजूद बची हुई चीजों की मदद से अपने पौधों को हरा भरा रख सकते हैं. उनकी ग्रोथ बढ़ा सकते हैं.

घर पर बनाएं लिक्विड फर्टिलाइजर

सोयाबिन
एक कप सोयाबिन लें और आप रात भर इसे पानी में भिगोने रख दें. सुबह इस पानी को फेकें नहीं, बल्कि इसे एक बोतल में बंद कर रख दें. अब आप इसे पौधों व पत्तियों पर छिड़काव करें. यह पौधों में नाइट्रोजन की कमी को दूर करता है जिससे पौधों की पत्तियों पर चमक आ जाती है.

केले के छिलके
आप जब भी केला खाएं तो इसके छिलकों को बचाकर रखें. आप इन छिलकों को एक बोतल में भरें और इसमें पानी भी भर दें. अब 10 से 12 घंटे के बाद आप इस पानी का इस्‍तेमाल फर्टिलाइजर की तरह करें. इसमें भरपूर मात्रा में फास्‍फोरस होता है जो पौधों में फूल लाने की प्रक्रिया को तेज कर देता है.

इसे भी पढ़ें : होम डेकोरेशन के लिए घर लाएं 5 बड़े प्लांटहवा रहेगी शुद्धआशियाना भी दिखेगा हरा-भरा

 चावल का पानी
जब भी आप चावल को पानी से धोते हैं तो इस पानी को सिंक में बहाने की बजाय किसी डिब्‍बे या बोतल में स्‍टोर कर लें. अब आप आप इसे पौधों की जड़ों में डालें. यह एक पोटैशियम फर्टिलाइजर की तरह काम करेगा जो जड़ों को मजबूत और हेल्‍दी बनाने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें : घर की शान ‘मनी प्लांट’ की रुक गई है ग्रोथपत्ते भी पड़ गए पीले, 3 आसान उपाय करें फॉलोफिर से हो जाएगा हरा-भरा

प्‍याज के छिलके
प्‍याज के छिलकों को आप एक जार में रखें और उसमें पानी भर दें. अब इस जार को दो दिनों तक ढक्‍कन बंद कर रख दें. आप इसे इंडोर या आउटडोर पौधों की जड़ों में डालें, पौधों में पोटैशियम की कमी दूर होगी और वे तेजी से ग्रोथ करने लगेंगे.

दही का पानी
एक जार में आप दो चम्‍मच दही और 2 से 3 गिलास पानी मिलाकर रख दें. दो से तीन दिन बाद इस पानी को आप पौधों में दें. आप इसे पौधों की जड़ों, पत्‍तों और टहनियों पर स्प्रे करें. यह ना केवल पौधों को हेल्‍दी बना सकता है बल्कि इसमें एंटी फंगल गुण भी होता है जो पौधों को कीड़ों से बचा सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/LIQUID-FERTILIZER-169199170416×9.jpg