पेट के लिए रोज मौत से सामना, पुल से बंधी रस्सी के सहारे उतरते हैं 35 फीट नीचे, जानें वजह

सत्यम कुमार/भागलपुर. छोटी सी उम्र ने तजुर्बे बड़े दिखा दिए… पेट की भूख ने सैकड़ों हुनर मुझे सीखा दिए. ऐसे ही कुछ हुनरमंद लोग भागलपुर के विक्रमशिला पुल पर मिल गए. इन्हें विक्रमशिला पुल से बंधी रस्सी के सहारा नीचे उतरता देख दिल दहल गया. ये लोग पुल से बांधकर करीब 35 फीट नीचे उतरते हैं. इतना ही नहीं, वे अपने साथ सामान भी लिए रहते हैं. बता दें कि ये आर्मी जवान या स्टंटबाज नहीं हैं. ये सभी नवगछिया व भागलपुर के आसपास के किसान हैं. इनकी जिंदगी ही कुछ ऐसी है. जो जान जोखिम में डाल कर अपना पेट पाल रहे हैं.

दरअसल, गंगा का जलस्तर बढ़ने से विक्रमशिला पुल के नीचे का हिस्सा टापू बन गया है. धीरे-धीरे यह हिस्सा जलमग्न होने लगा है. यहां आसपास के कई किसान खेती करते हैं. आने जाने का साधन बस नाव है. जलस्तर बढ़ने के बाद नाव भी सहारा नहीं बन पा रहा है. ऐसे में लोग विक्रमशिला सेतु से 35 फीट नीचे खेत में पुल से बंधी रस्सी के सहारे उतरते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक ऐसे ही आना जाना करते हैं.

किसान नीचे से जलावन हटा रहे हैं, ताकि पानी बढ़ने के बाद जलावन बच जाए. रस्सी के सहारे ही जलावन भी खींच रहे हैं. किसानों ने कैमरा पर बोलने से इनकार कर दिया. जब इस बाबत जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोगों के संज्ञान में है. सदर एसडीओ को निर्देश दे दिया गया है कि अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें. ताकि ऐसा दुबारा न करें.

.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 10:53 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3320123_HYP_0_FEATUREScreenshot_20230808_175940_Gallery.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675