सृजित अवस्थी/पीलीभीत. शहर के साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों के भी तमाम युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं. लेकिन ग्रामीण युवाओं को स्टडी मटेरियल और तमाम किताबों के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब जल्द ही प्रशासन की ओर से जिले भर के 51 गांवों में हाईटेक पुस्तकालय शुरू कराए जाएंगे.
पीलीभीत जिले के ग्रामीण अंचल में रहने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां जिला पंचायती राज विभाग की ओर से जिलेभर के 51 गांवों में पुस्तकालय बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. दरअसल, शुरुआती दौर में जिले की ऐसी ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जहां 4000 से अधिक की आबादी है. इन ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि से ये पुस्तकालय बनवाए जाएंगे.
ई-लाइब्रेरी के तौर पर किया जाएगा विकसित
इन लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के आवश्यक पुस्तकें और अन्य तमाम तरह का स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही साथ यह ई-लाइब्रेरी के तौर पर विकसित किए जाएंगे. पीलीभीत जिले में कुल 7 ब्लॉक स्थित हैं. सभी ब्लॉक में सबसे अधिक 23 पुस्तकालय पूरनपुर की झोली में आए हैं. वहीं, अमरिया में 9, मरौरी में 8, बीसलपुर में 5 और ललौरीखेड़ा-बिलसंडा-बरखेड़ा में 2-2 पुस्तकालय बनवाए जाएंगे.
अभी जिला मुख्यालय पर हैं निर्भर
अब तक जिलेभर में एक पीलीभीत शहर ही ऐसा है जहां दो पुस्तकालय स्थित है. जिनमें से भी केवल एक ही संचालित है. ऐसे में आवश्यक किताबों के लिए छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन अब ग्राम पंचायतों में ही पुस्तकालय बनाए जाने की कवायद के बाद युवाओं को सहूलियत मिलने की उम्मीद है. योजना पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के जिला पंचायती राज अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि 51 गांवों को लाइब्रेरी बनाने के लिए चयनित किया गया है. अभी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं. जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा.
.
Tags: Education news, Local18, Pilibhit news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 21:40 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Library-3-169047339616×9.jpg