सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित एक ग्राम पंचायत के लोग बीते एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. बाढ़ से बचाव के स्थाई कार्य की मांग को लेकर यह प्रदर्शन चल रहा है. अब इस इलाके के हजारों ग्रामीणों ने पीएम मोदी को सामूहिक रूप से पत्र भेजने का फैसला लिया है.
दरअसल, पीलीभीत जिले में बहने वाली शारदा नदी के किनारे तमाम गांव बसे हैं. तकरीबन हर साल ये गांव बाढ़ की चपेट में आते हैं. अगर इस साल की बात की जाए तो पहाड़ों पर बारिश के बाद शारदा नदी में आए उफान से कई बार नदी किनारे बसे गांवों को बाढ़ जैसे हालातों से जूझना पड़ा है. वैसे तो हर साल बाढ़ खंड की ओर से बाढ़ से बचाव के कार्य किए जाते हैं. लेकिन वे नाकाफी साबित हो जाते हैं.
ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं
बीते सालों स्थाई कार्य की शुरुआत भी की गई लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ओर से मिलने वाली एनओसी इस कार्य में बाधा बन गई है. इसी वजह से ग्रामीण बीते तकरीबन एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. वहीं हड़ताल पर बैठे चंदिया हजारा व आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराने का फैसला किया है.
लंबे समय से लटका मामला
जहां स्थाई रूप से चैनलाइजेशन का कार्य किया जाना है वहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व का वन क्षेत्र भी है. ऐसे में एनओसी के बिना यह कार्य कराया जाना संभव नहीं है. वहीं एनओसी के लिए प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को फैसला लेना है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक प्रशासन व शासन स्तर से कवायद पूरी कर दी गई है. अब केंद्र सरकार को मामले पर मुहर लगानी है.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, PM Modi, UP news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 07:59 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3497879_HYP_0_FEATUREIMG-20230919-WA0009-169512806516×9.jpg