हाइलाइट्स
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नियमित परिचालन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी.
पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 24 सितंबर से नियमित परिचालन.
24 सितंबर को पटना-हावड़ा वंदे भारत को दोपहर 12.30 बजे दिखाई जाएगी हरी झंडी.
पटना. पटना-हावड़ा वंदे भारत के नियमित परिचालन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. आगामी 24 सितंबर से इसका परिचालन शुरू होगा और पहली बार यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे पटना से हावड़ा के लिए रवाना होगा. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को दी है. हालांकि, समय सारणी और किराया का निर्धारण होना अभी शेष है. बता दें कि पटना और हावड़ा के बीच यात्रा करनेवाले यात्रियों को बहुत उत्सुकता से इस ट्रेन के चलने की प्रतीक्षा थी.
रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे को जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आगामी 24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे पटना जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे बोर्ड से उद्घाटन की तिथि की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है. बता दें कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही हो गया था, लेकिन अब तक इसके नियमित परिचालन की घोषणा नहीं हुई थी.
बता दें कि पटना से हावड़ा की दूरी 530 किलोमीटर है और ट्रायल रन के दौरान इसे 6.30 घंटे में पूरा किया गया था. हालांकि, अभी रेलवे बोर्ड की ओर से पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी और किराया अभी तक नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम तक बोर्ड की ओर से किराया और समय सारणी तय कर दी जाएगी.
दूसरी ओर जो जानकारी सामने आ रही है इसके अनुसार, रेलवे बोर्ड को बहुत पहले ही समय सारणी उपलब्ध करा दी गई है. गैर आधिकारिक जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि इस ट्रेन का पटना से खुलने का समय सुबह 8 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय दोपहर ढाई बजे हो सकता है. हावड़ा से शाम में करीब 4 बजे रवाना होकर रात में करीब 10.30 बजे वापस पटना लौटेगी.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 09:13 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3195545_HYP_0_FEATUREIMG-20230712-WA0039-1-168915857216×9.jpg