पंडित धीरेंद्र शास्त्री नोएडा में कर रहे भागवत कथा…पहुंची लाखों की भीड़, घंटों इंतजार में बैठे दिखे भक्त

विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा में पिछले 4 दिन से भागवत कथा कर रहे हैं. बाबा के चाहने वाले रोजाना लाखों की संख्या में आयोजन स्थल पर बाबा को देखने के लिए पहुँचते है. लेकिन इन सबके बीच कथा खत्म होने के बाद और कथा शुरू से पहले भी बाबा से मिलने के लिए भक्तो का तांता लगा रहता है. रोजाना सुबह से सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए सुबह से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के बाहर और अंदर इंतजार करते नजर आते हैं.

शुक्रवार को बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए हजारों की संख्या में लोग गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंच गए. बागेश्वर धाम सरकार के दीदार की चाहत में लोग यूनिवर्सिटी के बाहर बैठे नजर आए तो वहीं सैकड़ो की संख्या में लोग जीबीयू के प्रांगण में बैठे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जीबीयू के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के अंदर सैकड़ो भक्तों से मिल रहें हैं. बाबा के दर्शन पाने की चाहत में कई भक्त फूलों की माला तो कई मिठाईयां लेकर आये. क्या वीआईपी, क्या वीवीआइपी सब बाबा के दर्शन के लिए गेस्ट हाउस के लाउंन में नीचे बैठे हुए थे.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री नहीं करते भक्तों को निराश
ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करने आए धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों को निराश नहीं करते. गेस्ट हाउस के बाहर घंटों से उनकी प्रतीक्षा कर रहे भक्तों से मुलाकात करने के बाद ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कथा के आयोजन स्थल पर जाते हैं. जब से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं रात के 3:00 बजे तक वह भक्तों से मुलाकात करते हैं. साथ ही कभी गाजियाबाद, कभी मथुरा तो कभी खाटू श्याम के दर्शन के लिए पंडित धीरेंद्र निकल जाते हैं. घंटों इंतजार कर रहे भक्तों से मिलने के बाद ही बाबा कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करते हैं.

यहां ठहरे हैं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा के जीबीयू (गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी) के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं. बाबा के लिए खासतौर पर उस रूम को तैयार किया गया है, जिसमें अक्सर गौतमबुद्ध नगर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुकते हैं.

Tags: Local18, Noida news, Pt. Dhirendra Shastri, Uttar pradesh news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3207339_HYP_0_FEATUREIMG_20230714_153647-168933800416×9.jpg