नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन,दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक किए हासिल

अनूप पासवान/कोरबा. प्रदेश के बिलासपुर जिले में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप फेडरेशन कप प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से चमकदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते. शहर के एक एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर कोरबा का नाम एक बार फिर से रोशन किया है.

कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने खेलों के मामले में हमेशा से ही उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है. वे हर तरह के खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कोरबा का नाम रोशन करते हैं. कराटे के खेल में एक बार फिर से उन्होंने चमकदार प्रदर्शन किया है. बिलासपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप फेडरेशन कप प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को पटकते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं.

करीब 20 खिलाड़ियों का दल कोरबा से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गया था. इनमें से लगभग 8 बच्चे एमपी नगर में संचालित कराटे फेडरेशन नामक एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

इन खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम हैं: फ्रांसिस कुजूर, इशक कुजूर, अनीस कुजूर, जौनसी कुजूर, अमन टोप्पो, मोईनील कुजूर, अथर्व वर्मा और रोमा मिंज. इन खिलाड़ियों ने बैंजिल सागर मानिकपुरी और गगन मानिकपुरी के मार्गदर्शन में अद्यतित कराटे क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Latest hindi news, Local18

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/korba-karate-championship-news-1-168935413116×9.jpg