धोनी का साथ मिला तो बन गई बात, IPL में की थी छक्कों की बरसात, 3 साल बाद टीम इंडिया से आ गया बुलावा

02

बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए जो 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम चुनी है. इसमें अधिकतर उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्हें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा. इसमें एक धाकड़ क्रिकेटर भी शामिल है, जिसने भारत के लिए 2019 में ही डेब्यू कर लिया था. लेकिन फिर ऐसे टीम से बाहर हुए कि पूरे 3 साल बाद लौटे हैं. इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी में महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा हाथ है. (Shivam Dube instagram)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/six_07_15-168940405916×9.jpg