01

मुंबईः हेमा मालिनी और धर्मेंद्र इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार कपल्स में से हैं. हेमा मालिनी से शादी के लिए अपनी पहली शादी को दांव पर लगा दिया था. जब धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की, दोनों की उम्र में तो अंतर था ही, अभिनेता का भरा-पूरा परिवार था. प्रकाश कौर के साथ पहली शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता थे. इसके बाद भी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की और आज भी उनके साथ हैं. प्रकाश कौर से शादी के 26 साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा से 1980 में शादी की थी. यही नहीं, कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया है कि धर्मेंद्र ने हेमा से शादी के लिए प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया और मुस्लिम में कन्वर्ट हो गए, ताकि वह हेमा से शादी कर सकें.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/DHARMENDRA-1-169199227516×9.jpg