धधकते ज्‍वालामुखी पर पकाया पिज्‍जा, साथ‍ियों को भी खिलाया, देखें -Video

इसे सनक कहें या साहस, एक मह‍िला लैटिन अमेरिकी देश ग्‍वाटेमाला पहुंच गईं. वहां धधकते ज्‍वालामुखी को किचन में तब्‍दील किया और निकल रहे लावा पर पिज्‍जा पकाया. खुद खाया और साथ‍ियों को भी खिलाया. आप जानकर हैरान होंगे कि इस मह‍िला ने कोई खास कपड़े भी नहीं पहने हैं ताकि अगर कुछ अनहोनी हो तो बचा जा सके. लावा के ऊपर पिज्‍जा बनाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस मह‍िला के हिम्‍मत की दाद दे रहे हैं.

एलेक्जेंड्रा ब्लोडेट नाम की इस फूड ब्‍लॉगर ने इंस्‍टाग्राम पर पेज @alexandrablodgett पर वीडियो शेयर किया. कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, पीओवी: सक्रिय ज्वालामुखी पर पकाया गया पिज़्ज़ा खाने के लिए ग्वाटेमाला की यात्रा. हो सकता है कि हमने वहां सिर्फ इसके लिए यात्रा नहीं की हो, लेकिन यह एक मजेदार बोनस था. वीडियो में वह सक्रिय ज्वालामुखी के अंदर पिज्‍जा बनाती हुए नजर आ रही हैं.बता दें कि यहां सबसे बड़ा विस्‍फोट 2021 में हुआ था. कई किलोमीटर तक लावा फैल गया था. एलेक्‍जेंड्रा ने बताया कि अभी वहां तेज़ हवाएं और ठंड होती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि अगर आप जाएं तो गर्म कपड़े लेकर जाएं.

ज्वालामुखी के अंदर पिज्जा पकाया
वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति को कच्‍चा पिज्जा को जमीन में डालते और उसे ढंकते हुए दिखाया गया है. कुछ क्षण बाद, वे इसे बाहर निकालते हैं और ब्लोडेट को परोसते हैं. वीडियो के बाकी हिस्से में वह अनोखे तरीके से पकाए गए व्यंजन का आनंद लेती दिख रही हैं. ग्वाटेमाला का शहर सैन विसेंट पकाया एकमात्र ऐसी जगह है जहां ज्वालामुखी के अंदर पिज्जा पकाया जाता है.डेविड गार्सिया नाम के एक शख्‍स ने सबसे पहले यहां पिज्‍जा पकाया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/cooks-pizza-on-volcano-168932347516×9.jpg