दुनिया का सबसे अनोखा तालाब, इसमें चाह कर भी नहीं डूब सकता तैरने वाला! जादू है या कुछ और…जानें

दुनिया में कई ऐसी अनोखी चीजें हैं जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है, इस वजह से लोग उसे जादू से जोड़कर देखने लगते हैं. कहीं रंगीन पहाड़ नजर आते हैं तो कहीं कोई अजीबोगरीब जीव, उन सब को विचित्र मानकर जादू या फिर एलियन समझ लिया जाता है. पर सच तो प्रकृति में छुपा है. प्रकृति ने ही उन्हें इतना अनोखा बनाया है कि वो जादू जैसे लगते हैं. दुनिया में एक तालाब (Amazing lake) है, जिसके बारे में सुनकर आपको भी ऐसे ही विचार आएंगे. इस तालाब (Oasis in which no one can sink) में चाह कर भी कोई नहीं डूब सकता. जो भी इसमें तैरता है, वो सिर्फ पानी के ऊपर फ्लोट करता रहता है.

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स बेहद छोटे से तालाब में लेटा हुआ है. ये एक नखलिस्तान (Oasis) है जो मिस्र में पाया जाता है. सीवा ओएसिस (Siwa Oasis) के नाम से मश्हूर पानी का ये स्त्रोत अपने में बेहद अनोखा है. वो इसलिए क्योंकि इसमें तैरने वाला कभी नहीं डूब सकता.



इस तालाब में काफी ज्यादा है नमक की मात्रा
मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान में सीवा ओएसिस मौजूद है जो प्राकृतिक स्प्रिंग है. ये जगह कायरो से 500 कीलोमीटर दूर है. अगर आपको तैरना नहीं आता, तो भी आप आसानी से इसमें जाकर तैर सकते हैं और आपको डूबने का डर भी नहीं सताएगा. वायरल वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति पानी के ऊपर तैरता दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी बिस्तर पर लेटा है. वो अंदर डूब ही नहीं रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि इसके पीछे कारण क्या है. दरअसल, इस पानी में नमक की मात्रा 95 फीसदी है. इस वजह से पानी का घनत्व काफी ज्यादा बढ़ जाता है. घनत्व जितना ज्यादा होगा, पानी में डूबना उतना मुश्किल होगा.

वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 61 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि डेड सी में भी ऐसा ही होता है. एक ने कहा कि सीवा ओएसिस में नमक बहुत ज्यादा है क्योंकि बारिश की वजह से आसपास के पहाड़ों का पानी भी इसमें बहकर आता है, जिसके कारण इसमें नमक मिल जाता है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/siwa-oasis-egypt-169512218416×9.jpg