रिया पांडे/दिल्ली: जूते-चप्पल न सिर्फ आपके पैरों की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि आपका स्वस्थ भी बेहतर बनाए रखते हैं. बहुत से लोग फुटवियर के कलेक्शन रखने के शौकीन होते हैं. कुछ लोगों में महंगे जूतों की दीवानगी अलग लेवल की होती है. ऐसे लोग इसे मनचाहे तरीके से बनवाना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप दिल्ली में कहां अपने हिसाब से डिजाइन और साइज के जूते और चप्पल बनवा सकते हैं.
ये दुकान खान मार्केट में K.K. Lee के नाम से मशहूर है. यहां के संचालक अभिषेक ने बताया कि यह दुकान 1963 से चलती आ रही है, जिसे उनके दादा ने चाइना से आकर शुरू की थी. अब हम पीढ़ी दर पीढ़ी इसे चलाते आ रहे हैं. इस दुकान की खास बात ये है कि यहां हैंड मेड फुटवियर तैयार किए जाते हैं. यहां आपको हर उम्र के लोगों के लिए फुटवियर मिल जाएंगे. वहीं इनकी कीमत की बात करें तो यहां 25000 हजार से लेकर 50000 हजार तक के फुटवियर तैयार किए जाते हैं. यह ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वो क्या चाहते हैं.
फुटवियर के अलावा भी चीजें मौजूद
K.K. Lee की दुकान खान मार्केट में फुटवियर के लिए ज्यादा पॉपुलर है. यही नहीं यहां इसके अलावा भी और कई चीजें मिलती हैं, जैसे की बेल्ट, बैग, टोपी और वॉलेट आदि. आपको बता दें कि आप इन सभी आइटम को अपने हिसाब से कस्टमाइज करके भी बनवा सकते हैं.
जाने टाइम और लोकेशन
K.K. Lee की दुकान सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहती है और इसकी नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन खान मार्केट है. आप लोकेशन के जरिए भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.
लोकेशन:https://g.co/kgs/cFoKqg
.
Tags: Delhi news, Delhi news today, Local18
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 18:01 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3264825_HYP_0_FEATUREIMG20230725165726-169044358116×9.jpg