दिल्ली में यहां है भारत का सबसे बड़ा तिरंगा, सेल्फी लेने रोजाना देश भर से आते हैं लोग

अभिषेक तिवारी/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली को ऐतिहासिक धरोहरों का गढ़ कहा जाता है. यहां की ऐतिहासिक इमारतों की अपनी अलग पहचान है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस वैसे तो शॉपिंग, फन और फूड के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां पर भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा फहरा रहा है. देश की इस शान को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. इसके सामने अपनी तस्वीरें खिंचवाते हैं, और बड़े गर्व से इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पूरे शान से फहरा रहे तिरंगे झंडे को नवीन जिंदल के फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बनाया गया है. यह राष्ट्रीय ध्वज देश में सबसे ऊंचा (207 फीट), सबसे बड़ा (60 फीट चौड़ा, 90 फीट लंबा) और सबसे वजनी (37 किलोग्राम) है. अक्सर यहां पर शॉपिंग करने वालों, ऑफिस के लंच ब्रेक या फिर दोस्तों की टोली देखी जा सकती है. यहां हरियाली के साथ-साथ एक ऐम्फिथिअटर भी है जहां आपको कई कल्चरल प्रोग्राम्स करने वाले दिख जाएंगे.

कैसे पहुंचे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क

सेंट्रल पार्क पहुंचने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा और गेट नंबर पांच से एग्जिट करना पड़ेगा. मेट्रो स्टेशन से सेंट्रल पार्क की दूरी मात्र 100 मीटर है.

Tags: Connaught place, Delhi news, Delhi-NCR News, Local18, Selfie

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3209693_HYP_0_FEATURE1689399180279.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675