थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाकर लखपति बनने का तरीका, ये 5 म्‍यूचुअल फंड कर रहे कमाल, छप्पर-फाड़ दिया रिटर्न

01

आज हम आपको पांच ऐसे स्‍माल कैप फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्‍होंने पिछले पांच वर्षों 31-42 फीसदी SIP रिटर्न दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के 18 सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, इन फंड्स में से किसी भी फंड में हर महीने 10 हजार रुपये सिप करने वाले निवेशक के पास पांच साल में 16.80 लाख रुपये तक का फंड बन गया. (Image : Canva)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/mutual-fund-canva-169527693116×9.jpg