01

राजस्थान के जैसलमेर में कानोई गांव में रेगिस्तान के बीच बने राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच जाते हैं. दरअसल, इस स्कूल की इमारत ओवल शेप में डिजाइन की गई है. इस स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां खुद को काफी खुशनसीब मानाती हैं, क्योंकि उन्होंने और उनके परिवार ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उनके लिए तपती रेत के बीच कोई इतना बेहतरीन स्कूल भी स्थापित करेगा. (Image: Twitter/@Gautam_SinghIRS)
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Rajkumari-Ratnavati-Girls-School-169047445616×9.jpg