त्‍योहारों पर ट्रेन से घर जाने का सॉलिड जुगाड़! कंफर्म टिकट न मिला तो भी रुकेगी नहीं यात्रा, सीट मिलने का भी चांस

हाइलाइट्स

काउंटर वेटिंग टिकट को लेकर भी अपनी बोगी में यात्रा कर सकते हैं.
सीट खाली रह जाती है तो आप टीटी से बात करके अपने लिए रिजर्व भी करा सकते हैं.
इसके लिए आपको अलग से कोई पैसा देने की भी जरूरत नहीं है.

नई दिल्‍ली. त्‍योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. परिवार के साथ त्‍योहार की खुशियां बांटने वालों में अभी से टिकट की मारामारी शुरू हो गई है. लंबी दूरी की ज्‍यादातर ट्रेनों में सीटें भी फुल हो चुकी हैं तो अब यात्रियों के पास बस और फ्लाइट से सफर करने का ही विकल्‍प बचता है. बस से लंबी दूरी का सफर जहां थकाऊ और बेहद समय लगाने वाला होता है, वहीं फ्लाइट से सफर करने का खर्चा बहुत आता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बता रहे हैं, जो आपको बिना ज्‍यादा समय और पैसा लगाए ट्रेन में ही सफर करने का मौका देता है.

त्‍योहारों पर अपने घर जाने वालों के लिए यह तरीका किसी संजीवनी से कम नहीं है. अगर आपके पास कंफर्म टिकट नहीं है तो भी ट्रेन की यात्रा करने से कोई रोक नहीं सकता और हो सकता है कि आपको बीच रास्‍ते कोई सीट भी मिल जाए.

ये भी पढ़ें – अब ये करेगा तू? इसलिए पढ़ाया-लिखाया था? घर से ताने सुनकर भी नहीं डिगा हौसला, बना दी 2000 करोड़ की कंपनी

काउंटर से ही खरीदें टिकट
अगर त्‍योहारों पर आपको हर हाल में अपने घर जाना है और वह भी बिना ज्‍यादा पैसे खर्च किए या ज्‍यादा समय लगाए तो आपको काउंटर से ही टिकट खरीदना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि काउंटर से खरीदा आपका टिकट अगर कंफर्म नहीं होता है और वेटिंग रह जाता है तो भी आपको यात्रा करने से कोई रोक नहीं सकता है. आप इस वेटिंग टिकट को लेकर भी अपनी बोगी में यात्रा कर सकते हैं. अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो आप टीटी से बात करके अपने लिए रिजर्व भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई पैसा देने की भी जरूरत नहीं, क्‍योंकि टिकट का पूरा पैसा तो आप पहले ही दे चुके हैं.

कब तक वैलिड रहता है यह टिकट
काउंटर से खरीदा आपका टिकट सफर पूरा होने तक वैलिड रहता है. आप जब तक इसे खुद काउंटर पर जाकर कैंसिल नहीं कराते हैं, इस टिकट की वैलिडिटी यात्रा पूरी होने के समय तक बनी रहती है. इसका मतलब है कि अगर आपने काउंटर से स्लिपर टिकट खरीदा है तो आप अपने वेटिंग टिकट पर किसी भी स्लिपर कोच में यात्रा कर सकते हैं. इसी तरह, काउंटर से खरीदा एसी टिकट भी यात्रा के समय तक वैलिड रहता है. यानी आप इस टिकट से किसी भी एसी कोच में यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – खुशखबरी: आम आदमी को 200 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, गरीबों को 400 रुपये की राहत, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

यह शर्त मानना होगा जरूरी
आपने काउंटर से अपने लिए टिकट खरीदा है तो जरूरी है कि यात्रा करते समय इसकी ओरिजनल कॉपी अपने साथ रखें. काउंटर से खरीदे टिकट की फोटोकॉपी या इससे जुड़ा एसएमएस यात्रा के समय मान्‍य नहीं होता है. साथ ही आपको एक वैलिड फोटो आईडी भी दिखाना जरूरी होता है, अगर टीटी आपसे इसकी मांग करता है. काउंटर से खरीदे टिकट को आप ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Festive Season, Railway Knowledge, Train ticket

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/train-seat-1-169339214516×9.jpg