नीरज कुमार/ बेगूसराय: प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगार अब सरकारी नौकरी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में महज इंटर पास बेरोजगार युवाओं को बैंकिंग सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेगूसराय नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप का आयोजन किया गया. इस जॉब कैंप में निजी कंपनी ने 50 बेरोजगार युवाओं को चयनित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस जॉब कैंप में 125 युवाओं ने रोजगार पाने के लिए दिलचस्पी दिखाई. इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने इंटरव्यू तो दिया, लेकिन कहा इतनी कम सैलरी में नौकरी नहीं करेंगे.
तीन कमियों की वजह से युवा जॉब से रह जा रहे हैं वंचित
निजी क्षेत्र की कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी निलेश कुमार ने बताया कि इंटरव्यू लेने के दौरान बेगूसराय के बच्चों में मुख्य रूप से तीन कमियां देखी जा रही है. एक तो कम्युनिकेशन स्किल सही नहीं होने की वजह से 40 फीसदी अभ्यर्थी बैंकिंग सेक्टर के जॉब के में सेलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं. दूसरी कमी यह है कि बेगूसराय के बेरोजगार फील्ड जॉब की ओर अपनी रुचि नहीं दिखा पा रहे हैं और तीसरी कमी यह है कि बेगूसराय के बेरोजगार बाहर जाकर रोजगार प्राप्त करना नहीं चाह रहे हैं. इन वजहों की वजह से युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने बताया कि 20 हज़ार से कम की सैलरी पर बिहार के बाहर या बिहार में रोजगार करने में कोई फायदा नहीं है.
40 बेरोजगार को मिला रोजगार
श्रम मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि पंकज कुमार ने बताया 125 बेरोजगारों ने इस जॉब में हिस्सा लिया. जिसमें 40 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शार्ट लिस्ट किया गया. इन अभ्यर्थियों को एक महीने की ट्रेनिंग देकर उसके बाद फिर एक इंटरव्यू लेकर फील्ड में काम करने का मौका दिया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जेएसए राहुल कुमार, वाईपी पंकज कुमार, डीएसई कुंदन कुमार जिले के बेरोजगार युवाओं को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नियोजन कार्यालय में रोजगार को लेकर मार्गदर्शन देने का भी काम करते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:14 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3497659_HYP_0_FEATUREInShot_20230919_165914279-169514479916×9.jpg