जहां लगी थी चोट, उसी मैदान पर विराट कोहली के ‘दुश्मन’ ने वापसी की भरी हुंकार, विकेटों के शतक से एक विकेट दूर

05

शाहीन अफरीदी विकेटों का शतक पूरा करते ही इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पाकिस्तान के 11वें पेसर बन जाएंगे. उन्होंने हाल में श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर खुद को फॉर्म में होने का संकेत दिया था. उन्होंने कहा, ‘ 100वें विकेट के लिए बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था. वह श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं.(AFP)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/wicket_07_14-168932044216×9.jpg