जब 4 फिल्मों की कमाई से उड़ा बॉक्स ऑफिस, 200-400 करोड़ भूल जाइये, इस एक्टर ने अकेले बटोरे लिए थे 1078 करोड़

04

हाउसफुल 4: ‘हाउसफुल’ अक्षय कुमार की पॉपुलर फ्रेंचाइजी है. अब तक इसके चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं. चौथा पार्ट साल 2019 में आया था. इस कॉमेडी फिल्म ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था. ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति सैनन ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का बजट 162 करोड़ रुपये था और इसने 294 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो साभार: IMDB)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/akshay-169182083016×9.jpg