नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज़ है. फैंस बेसब्री से ‘गदर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सनी देओल और अमीषा पटेल इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. अब दोनों सितारों का ‘द कपिल शर्मा शो’ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमीषा ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
अमीषा पटेल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि जब वह बॉबी देओल के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो वहां पर मौजूद लोग एक्टर पर चिल्ला पड़े थे. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं इनके (सनी देओल) भाई बॉबी के साथ हमराज की शूटिंग कर रही थी. वहां पर बहुत क्राउड था. ऊपर से लोग हमें देख रहे थे. जैसे ही बॉबी जी ने मुझे गले लगाया तो लोग चिल्ला पड़े. बोले छोड़ इसको, ये तो तेरी भाई की अमानत है. तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.’
11 साल पहले रिलीज हुई थी ‘हमराज’
बॉबी देओल और अमीषा पटेल की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘हमराज’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों सितारों के अलावा अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई. हालांकि, अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अमीषा पटेल की ये मूवी ‘गदर’ (2001) के बाद सिनेमाघरों रिलीज हुई थी.
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘गदर 2’
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. हालांकि, अभी तक फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं किया है. इस मूवी में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर पाकिस्तान जाएंगे, जिसकी झलक टीजर में देखने को मिल चुकी है. वहीं, अमीषा पटेल एक्टर की पत्नी सकीना के रोल में दिखेंगी. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है.
.
Tags: Ameesha Patel, Bobby Deol, Bollywood, Entertainment news., Gadar, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 19:37 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/sakeena-168933813116×9.jpg