जब पर्दे पर दिखीं ये 5 अटपटी जोड़ियां, अधेड़ उम्र के हीरो, कम उम्र की एक्ट्रेस, तीसरी जोड़ी देख नहीं होगा यकीन

02

अभिषेक बच्चन की हाइट काफी लंबी है, और वह कई फिल्मों में रानी मुखर्जी के साथ नजर आ चुके हैं. जबकि रानी बहुत ज्यादा लंबी हाइट वाली एक्ट्रेसेस में से नहीं हैं. दोनों के बीच काफी अंतर है जिस वजह से पर्दे पर उनकी जोड़ी भी कुछ अटपटी जोड़ी नजर आती है. ज्यादातर मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों में साथ कास्ट नहीं किया. लेकिन जब मणिरत्नम ने उन्हें ‘युवा’ में कास्ट किया, तो उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया. इनकी फिल्में और इनकी जोड़ी हिट साबित हुई लेकिन अफसोस रिश्ता टूटने के बाद ये जोड़ी दोबारा पर्दे पर साथ नहीं दिखी.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/JODIYA_07_27-1-169046559216×9.jpg