मोहन ढाकले/ बुरहानपुर.बुरहानपुर जिले के रहवासी क्षेत्र में पिछले एक माहसे तेंदुआ, हिरण, भालू और अजगर जैसे वन्य जीवजंगल छोड़ शहर में पहुंच गए, जिससे अब लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला हिरण का सामने आया है हिरण सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है तो वही अजगर भी रोड क्रॉस करते हुए नजर आया इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है यह अजगर करीब 20 फीट का बताया जा रहा है
लोधीपुरा मार्ग पर दिखाई दिया हिरण
लोधीपुरा मार्ग पर हिरण सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया जिसे लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है तो वहीं इससे पहले भी इंदिरा कॉलोनी में तेंदुआ नजर आया था तो वही बोरगांव में अजगर रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दिया तो भालू खकनार क्षेत्र में नजर आया था लेकिन इन वन्य जीवों द्वारा अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
तेंदुआ हिरण भालू अजगर ने रहवासी क्षेत्र में किया रूख
तेंदुआ हिरण भालू अजगर ने रहवासी क्षेत्र में अपना रूख कर दिया है आए दिन वन्य जीव शहर की ओर घूम रहे है जिससे अब लोगों में भी दशरथ का माहौल बना हुआ है लोग अपने घरों से रात में निकलने के लिए डरने लगे हैं वन विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है
पानी की तलाश में शहरी क्षेत्र में आ रहे वन्य जीव
बारिश का मौसम होने के बावजूद भी जंगलों में पानी के ठिकाने खत्म हो गए हैं जिस कारण अब वन्य जीव भी शहर की ओर घूमते हुए नजर आ रहे हैं पानी की तलाश में जंगल से भटक कर एक माह में तेंदुआ हिरण भालू और अजगर नजर आया है अब इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
वन विभाग ने लोगों से की अपील
वन विभाग भी अब वन्य जीवों के दिखाई देने के बाद लोगों से सावधानी बरतनी की अपील कर रहा है वन विभाग के एसडीओ अजय सागर का कहना है कि वन्य जीव दिखाई देने के मामले आने पर अब उनको पकड़ कर जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है तो वही लोगों से सावधानी बरतने की अपिल करते हुए कहां की घरों से रात के समय अकेले बाहर न निकले और अपने घरों के आसपास रोशनी रखें
.
Tags: Hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 12:34 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3416735_HYP_0_FEATURE1693459494126.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675