Chandrayaan-3 Moon Mission: 23 अगस्त को चंद्रमा पर ऐतिहासिक चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की खुशी ने लोगों को चांद पर जमीन लेने के लिए उत्साहित कर दिया है. खबर आ रही है कि जम्मू के एक बिजनेसमैन और एजुकेशनिस्ट रूपेश मैसन (49) ने 25 अगस्त को चंद्रमा पर जमीन खरीदी है. मैसन ने जहां जमीन खरीदी है, उसे ‘खुशी की झील’ के रूप में जाना जाता है. मैसन ने न्यूयाॅर्क के द लूनर रजिस्ट्री से इतनी बड़ी संपत्ति अपने नाम कर ली है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मैसन का कहना है कि उन्होंने “ट्रैक्ट 55-पार्सल 10772, जिसे लैकस फेलिसिटैटिस (खुशी का झील) के नाम से जाना जाता है” वहां जमीन खरीदी है. मैसन, जम्मू-कश्मीर और लेह के लिए यूसीएमएएस के क्षेत्रीय निदेशक हैं. मैसन ने कहा, “मैंने न्यूयॉर्क शहर में द लूनर रजिस्ट्री से जमीन खरीदी और इसे 25 अगस्त को मेरे नाम किया गया.”
मैसन का मानना है कि चंद्रमा पर एक प्लॉट या तो भविष्य में आशा का प्रतीक है या जलवायु परिवर्तन का सामना करने वाले व्यक्ति के लिए एक लागत प्रभावी मनोवैज्ञानिक पलायन है. उन्होंने कहा, “एक अलग भविष्य के साथ एक ठोस संबंध बनाकर, इस तरह की खरीदारी एक अलग भविष्य के लिए कुछ हद तक तैयारियां हैं.” उन्होंने कहा, “लगभग 675 मशहूर हस्तियों और संयुक्त राज्य अमेरिका के 3 पूर्व राष्ट्रपतियों के पास चांद पर भूमि है.”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लूना सोसाइटी इंटरनेशनल (Luna Society International) और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री (International Lunar Lands Registry) ऐसी कंपनी हैं जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. इन कंपनियों द्वारा 2002 में ही हैदराबाद के राजीव बागड़ी और 2006 बेंगलुरु के ललित मोहता ने भी चांद पर प्लॉट खरीदा था. इन लोगों का मानना है कि चांद पर आज नहीं तो कल जीवन तो बसना ही है. दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था, जबकि शाहरुख खान को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके एक फैन ने चांद पर जमीन खरीदकर गिफ्ट की थी.
.
Tags: Chandrayaan-3, Jammu kashmir news, Mission Moon
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:16 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/MOON-LAND-169354347016×9.jpg