घर में भिनभिना रही हैं मक्खियां? 5 तरीकों का करें इस्तेमाल, कभी नहीं आएंगी नजर, घर से दूर रहेंगे कीड़े भी

01

बेकिंग सोडा और नींबू का स्प्रे: मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस का घोल बना सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसमें दो नींबू का रस निचोड़ लें. अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में स्प्रे कर दें. इससे घर में मौजूद मक्खी और कीड़े तुरंत छूमंतर हो जाएंगे और वापस लौटकर नहीं आएंगे.(Image-Canva)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/flies-169521933216×9.jpg