03

कार्यक्रम स्थल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए हैं, जिनकी चाहत है कि दिव्य दरबार में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री उनके नाम की पर्ची खोलें. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिसके भी नाम की पर्ची खोलते हैं. उसका भूत भविष्य और वर्तमान सब बताते हैं. साथ ही श्रद्धालु के मन में चल रही जिज्ञासाओं पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आसान किया जाता है.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Pandit-Dhirendra-Shastri-168914045016×9.jpg